Post Views 361
September 30, 2023
ज्ञान आधारित समाज से ही ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था विकसित होगी – मधुर मोहन रंगा,युवा संवाद – इंडिया @ 2047 में
दिनांक 30 सितम्बर 2023 को ब्राइट इंडिया महिला टी. टी. कॉलेज फॉयसागर अजमेर में हलचल बाल विकास संस्थान अजमेर द्वारा नेहरू युवा केंद्र अजमेर युवा कार्यक्रम एंव खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वावधान में युवा संवाद - इंडिया @2047 कार्यक्रम का आयोजन किया गया | कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजकीय महाविद्यालय अजमेर के पूर्व प्राचार्य श्री मधुर मोहन रंगा रहे । ब्राइट इंडिया महिला टी. टी. कॉलेज के प्राचार्य श्री विकास मीणा, ब्राइट इंडिया स्कूल प्रिंसिपल श्री दिनेश कुमार माथुर , जिला युवा अधिकारी श्री जयेश मीना एवं हलचल बाल विकास संस्थान की अध्यक्ष श्रीमती विनीता चौहान विशिष्ट अतिथि के रूप में रहे | कार्यक्रम का संचालन हलचल बाल विकास संस्थान के सचिव श्री मोहन चीता ने किया ओर संस्थान का परिचय ओर कार्यों के बारे मे बताया |
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती ओर स्वामी विवेकन्द जी के समक्ष दीपप्रज्वल करके की गई | उसके बाद संदर्भ व्यक्ति मेघा कुमारी द्वारा माननीय प्रधानमंत्री के पंच प्रण को लेकर युवाओ को अवगत करवाया गया ओर विकसित भारत व भारतीय एकता-अखंडता की रक्षा को लेकर चर्चा की | संदर्भ व्यक्ति दीपशिखा जी ने सम्पूर्ण विरासत के प्रति कर्तव्यों के बारे मे जानकारी दी गई |
भारत का चतुर्दिक विकास पंच प्रण के माध्यम से ही सम्भव है, इसी के आधार पर विज़न 2047 के तहत भारत 7.6 जी.डी.पी के साथ विकसित राष्ट्र की श्रेणी में अग्रसर होगा । इन्ही पंच प्रण के माध्यम से संस्कारो का उदय होगा, भारतीय संस्कृति को गतिमान बनायेगा, तभी भारत सभी दिशाओं में उन्नति के किर्तीमान स्थापित करेगा । ये विचार मुख्य अतिथि श्री मधुर मोहन रंगा ने रखे । उन्होंने कहा कि ज्ञान आधारित समाज से ही ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था विकसित होगी ।
कार्यक्रम मे युवाओ ने भी अपनी सक्रिय भागीदारी दिखाई ओर सक्रिय व बेहतर संवाद करने वाले युवाओ को आतिथियों द्वारा प्रमाण पत्र वितरित किया गया | जिला युवा अधिकारी श्री जयेश मीना ने नेहरू युवा केंद्र अजमेर की विभिन्न गतिविधियों के बारे में अवगत कराया एवं मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम की जानकारी दी | कार्यक्रम के दौरान हल चल बाल विकास संस्थान के द्वारा संचालित दान उत्सव अभियान के पोस्टर का विमोचन किया गया | अभियान 30 सितम्बर 2023 से लेकर 14 नवंबर 2023 तक चलाया जायेगा | संस्थान की अध्यक्ष विनीता चोहान द्वारा पंच प्रण की शपथ दिलवाई गई |
कार्यक्रम मे जनप्रतिनिधि सिकन्दर जी ,संस्था टीम से योगेशवरी जी ,मस्तान जी ओर कॉलेज स्टाफ आदि की भागीदारी रही | ब्राइट इंडिया महिला टी. टी. कॉलेज प्राचार्य विकास मीना द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया |
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved