Post Views 11
September 30, 2023
पुलिस थाना क्रिश्चियनगंज ने नकबजनी के एक शातिर आरोपी को किया गिरफ्तार तथा दो बाल अपचारियो को किया निरूद्ध
चोरी का माल खरीदने वाले आरोपी से 6 चाँदी के गिलास, 102 चाँदी के लोटे, 4 पाईजेब जोडी, 1 जोडी सोने के कान की बाली बरामद
शहर अजमेर में वाहन चोरो व नकबजनी की वारदातो पर अंकुश लगाने व अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक जिला अजमेर चूनाराम जाट द्वारा शहर अजमेर के समस्त थानाधिकारियों को निर्देशित किया गया है। परिवादी विजय कुमार अग्रवाल निवासी एलआईसी कॉलोनी, वैशाली नगर अजमेर ने दिनांक 08.09.2023 को पुलिस थाना क्रिश्चियनगंज अजमेर पर उपस्थित होकर रिपोर्ट पेश की कि अज्ञात चोरों ने मकान के पिछे गार्डन के पास वाले कमरे का ग्रिल खोलकर व तोडकर घर में प्रवेश कर अलमारी के ताले तोडकर चॉदी व सोने का सामान व आभूषण ले गये, जिस पर पुलिस थाना क्रिश्चियनगंज, अजमेर पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अनुसंधान आरम्भ किया गया।
पुलिस टीम का गठनः- प्रकरण हाज़ा के अज्ञात आरोपीगणों की तलाश व गिरफ्तारी हेतु महमूद खांन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर एवं मुख्यालय अजमेर व भोपाल सिंह भाटी, उप अधीक्षक पुलिस, वृत उत्तर नगर अजमेर व कार्तिकेय लाटा आरपीएस (प्रो०) के निर्देशन में रविन्द्र सिंह खींची, पुलिस निरीक्षक, यानाधिकारी थाना क्रिश्चियन गंज के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। प्रकरण में आरोपियो की तलाश हेतु थाना स्तर पर गठित विशेष टीम द्वारा घटना स्थल का निरीक्षण कर आस-पास के सीसीटीवी कैमरो का बारिकी से अवलोकन किया गया। मुखबिर मामूर किये गये। आसूचना / तकनिकी सहायता प्राप्त की गई। तदुपरान्त विशेष टीम द्वारा कार्यवाही करते हुये नकबजनी के शातिर आरोप उमराव लुहार को गिरफ्तार व विधि से संघर्षरत 02 बालको को निरूद्ध किया गया। आरोपी उमराव लुहार से प्रकरण हाजा का माल-मशरूका बरामद किया गया। उक्त आरोपी विधि से संघर्षरत बालको से चोरी, नकबजनी व अन्य कई वारदात खुलने की संभावना है, जिसके सम्बन्ध में अनुसंधान जारी है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved