Post Views 1351
September 30, 2023
पर्यटकों की पसंद बना किंग एडवर्ड मेमोरियल
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लग्जरी सुविधाओं के साथ तैयार किया केईएम
अजमेर 30 सितंबर। अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत लग्जरी सुविधाओं के साथ किंग एडवर्ड मेमोरियल ( केईएम ) पर्यटकों की पहली पसंद बनता जा रहा है। रेलवे स्टेशन के निकट होने की वजह से पर्यटकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है। प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आने वाले परीक्षार्थी भी अपनी सुविधा के अनुसार केईएम में ठहरना पसंद कर रहे हैं।
अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत केईएम में दो ब्लॉक का रिनोवेशन एवं ब्यूटीफिकेशन करते हुए निजी होटलों की तर्ज पर सुविधाओं का विस्तार किया गया है। जिससे शहर के बीचों बीच स्थानीय लोगों के साथ-साथ पर्यटकों को सुविधाओं का लाभ मिल रहा है, इससे को भी पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है। उल्लेखनीय है कि अजमेर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 3.77 करोड़ की लागत से केईएम का रिनोवेशन एवं ब्यूटीफिकेशन किया गया है। वर्तमान में किंग एडवर्ड मेमोरियल ( केईएम ) सोसायटी द्वारा इसके संचालन हेतु निविदाएं जारी कर कार्यादेश जारी कर दिए हैं। कानपुर की फर्म ने इसके संचालन का ठेका लिया है। संचालकों ने बताया कि सामान्य दिनों में भी कमरों की बुकिंग हो जाती है। साथ ही सरकारी विभागों एवं स्वयं सेवी संस्थाओं की ओर से सेमीनार के भी आयोजन होते रहते हैं। यहां पर पर्यटकों की सुविधाओं का भी ध्यान रखा जाता है। पूरे परिसर में सीसी टीवी कैमरे लगे हुए हैं।
केईएम एक नजर…
उल्लेखनीय है कि ब्लॉक-2 में 12 प्राइवेट रूम हैं। कमरों का रिनोवेशेन एवं ब्यूटीफिकेशन करते हुए इनमें डबल बेड, सोफा, सेंटर टेबल और मिनी फ्रीज लगाए गए हैं। केईएम के कमरे वातानुकूलित हैं। इसी ब्लॉक में 8 डोरमेटरी है। एक डोरमेटरी में 6 से 8 सिंग्ल बेड हैं। ब्लॉक-1 में 18 प्राइवेट रूम स्वीट रूम भी हैं। जिनकी कायापलट की गई है। इस ब्लॉक में वेटिंग रूम, बेड रूम, चैंजिंग रूम के साथ बाथरूम और बालकनी की सुविधाएं प्रदान की गई है। इस ब्लॉक के सभी कमरों में डबल बेड, सोफा, सेंटर टेबल और मिनी फ्रीज लगाए गए हैं।
शहर के बीचोंबीच पर्यटकों के लिए लग्जरी सुविधा
शहर के बीचोंबीच रेलवे स्टेशन के निकट किंग एडवर्ड मेमोरियल में स्थानीय लोगों के साथ उर्स के दौरान राज्य से बाहर से आने वाले जायरीन एवं पर्यटकों को लग्जरी सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं। पर्यटकों को भी रेलवे स्टेशन के सामने एवं बस स्टेंड के निकट ठहरने के लिए स्थान है।
शांत वातावरण है यहां पर…
उत्तर प्रदेश जौनपुर से आरएएस प्रतियोगी परीक्षा देने आए आलोक सिंह ने बताया कि शहर के बीचों बीच होने के बाद भी यहां का वातावरण पूरी तरह से शांत है। केईएम में साफ-सफाई है। उन्होंने ऑन लाइन बुकिंग डोरमेटरी के लिए करवाई थी। रेलवे स्टेशन के निकट होने की वजह से यातायात के साधन आसानी से सुलभ हो जाते हैं, किसी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है।
यहां पहली बार आए
उदयपुर निवासी जितेंद्र कुमार और दिनेश माली पहली बार केईएम में ठहरे हैं। उन्होंने बताया कि वे पुष्कर भ्रमण के लिए आए हैं यहां पर उन्होंने डिलक्स रूम किराये पर लिया है। कमरों का किराया भी अन्य होटलों से कम ही है। यहां पर वाहन पार्किंग की सुविधा होने के साथ यहां ठहरना अच्छा लग रहा है। केईएम परिसर में हरियाली है, खुला वातावरण है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved