Post Views 1491
September 30, 2023
शराब के नशे में धुत्त पंजाब के कार सवार 4 बदमाश युवकों ने तीर्थ नगरी में जमकर उत्पात मचाया।
कार सवार बदमाशों ने कस्बे के एक युवक पर हमला कर दिया।युवक हुआ गंभीर रूप से घायल
तीर्थ नगरी पुष्कर में आज शाम शराब के नशे में धुत्त पंजाब के कार सवार 4 बदमाश युवकों ने तीर्थ नगरी में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान शराबी चालक ने पुष्कर के मुख्य बाजार में फिल्मी अंदाज में कार को तेज रफ्तार में दौड़ाते हुए दुकानों के बाहर खड़ी 3 टू व्हीलर वाहनों को टक्कर मार क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं लोगों के विरोध करने पर कार सवार बदमाशों ने कस्बे के एक युवक पर हमला कर दिया। जिससे उसके शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोंटे आई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पुष्कर से अजमेर रैफर कर दिया। इधर लोगों ने दो बदमाशों की धुनाई कर पुलिस के हवालें कर दिया। जबकि उनके दो साथी भाग छूटे।
जानकारी के अनुसार दिल्ली नंबर की लग्जरी कार में चार बदमाश युवक शुक्रवार की शाम पुष्कर पहुंचे तथा होलिका चौक से वराह घाट तक के मुख्य बाजार में कार को फिल्मी अंदाज में दौड़ाना शुरू किया। इस दौरान कार चालक ने मार्ग की दुकानों के बाहर खड़े 3 टू व्हीलर वाहनों के टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया। गनीमत रही कि कार की चपेट में कोई राहगीर नहीं आया। जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। वहीं इस बीच लोगों ने पीछा कर कार को वराह घाट चौक में रोका। इस पर कार सवार बदमाशों ने पुष्कर निवासी पुनित राजोरिया की जमकर ठुकाई कर दी और भागने की कोशिश की। लेकिन ईमली मौहल्लें में रास्ता सकड़ा होने के कारण कार रास्तें में फंस गई। क्षेत्रवासी उन्हें पकड़ते इससे पहले दो बदमाश भाग छूटे। जबकि दो युवक प्रदीप सिंह व राजविंदर सिंह को पकड़ कर पुलिस के हवालें कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि चारों बदमाश शराब के नशें में धुत्त थे तथा कार में भी शराब पी रहे थे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved