Post Views 1341
September 30, 2023
राजभाषा पखवाड़ा-2023 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
अजमेर- दिनांक 29.09.2023 को अजमेर मंडल राजभाषा पखवाड़ा-2023 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह, मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ की अध्यक्षता में सभा कक्ष, मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय, अजमेर में आयोजित किया गया जिसमें महाप्रबंधक स्तर पर हिंदी में सराहनीय कार्य करने वाले मंडल के अधिकारी, क्षेत्रीय स्तर पर आयोजित राजभाषा प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों सहित मंडल पर राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे राजभाषा प्रश्नोत्तरी, हिंदी निबन्ध, टिप्पण-आलेखन, हिंदी स्लोगन आदि में विजेता रहे एवं हिंदी में प्रशंसनीय कार्य करने वाले लगभग 55 अधिकारियों/कर्मचारियों को नकद पुरस्कार व प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अजमेर मंडल के छमाही बुलेटिन ‘समाचारिका’ के 26वें अंक का विमोचन मंडल रेल प्रबंधक महोदय द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मंडल पर लागू प्रमुख पुरस्कार योजनाओं का संकलन भी जारी किया गया। समारोह के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक/परिचालन सहित मंडल के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
इस कार्यक्रम का समापन अपर मुख्य राजभाषा अधिकारी श्री बलदेव राम के धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved