Post Views 2301
September 28, 2023
जयपुर में बुधवार को रात्रि 9:00 बजे से होटल ललित में भाजपा कोर कमेटी की बैठक शुरू हुई है। भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की नाराजगी के बाद जयपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में कोर कमेटी की बैठक देर रात तक चली ।
कोर कमेटी की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में कई जगह से निर्धारित संख्या के अनुरूप कार्यकर्ता नहीं पहुंचने की बात को लेकर नड्डा और शाह नाराजगीजताई। बैठक मेंदोनों नेताओं की आपसी गुटबाजी के चलते कई जगह परिवर्तन यात्रा को स्थानीय नेताओं का विरोध भी झेलना पड़ा। इसके साथ ही प्रदेश स्तर के नेताओं के बीच चल रही आपसी प्रतिस्पर्धा को लेकर भी नड्डा व शाह ने नेताओं को नसीहत दी है। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे को लेकर अलग से बातचीत होने की बात भी सामने आ रही है।
इस बैठक में भाजपा के विधानसभा चुनाव को लेकर रणनीति तैयार करने और संभावित उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की गई। नाम के अंतिम रूप को लेकर भीऔर बैठक होनी है।
इस बैठक मेंभाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा , केंद्रीय गृह मंत्रीअमित शाह , भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे, भाजपा राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बिल संतोष , राष्ट्रीय महासचिव ,प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी , जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत,केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी पहलाद जोशी , राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, केंद्रीय किसान कल्याण राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, सह प्रभारी विजया राहटकर,प्रतिपक्ष उप नेता डॉ सतीश पूनिया, प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, चुनाव संचालन समिति के संयोजक नारायण पंचारिया, चुनाव प्रचार समिति के सह संयोजक कुलदीप बिश्नोई, गुजरात के पूर्व डिप्टी सीएम नितिन पटेल राष्ट्रीय प्रवक्ता और सांसद कर्नल राज्यवर्धन सिंह सहित कोर कमेटी के अन्य सम्मानित सदस्य उपस्थित हैं।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved