Post Views 381
September 28, 2023
टोंक जिले की सदर टोंक पुलिस थानाधिकारी बृज मोहन कविया एव पुलिस टीम व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्यवाई करते हुए भारत व आस्ट्रेलिया क्रिकेट मैच में एक लाख रुपये की नगदी,17लाख रुपए का हिसाब समेत मोबाइल,सट्टा के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण सहित दो लोगो को सट्टा लेते गिरफ्तार किया है।सदर पुलिस टोंक ने ही पांच जनों को ताश पत्ती से जुंआ खेलते गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 47हजार रुपए जब्त किए है।
जिला पुलिस अधीक्षक राजर्षिराज के निर्देशानुसार एडिशनल एसपी आदर्श चौधरी व उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद के सुपरवीजन में बुधवार को सदर पुलिस थानाधिकारी बृजमोहन कविया व डीएसटी टीम ने संयुक्त कार्यवाई की।जिन्होंनें शोयब पुत्र शाहिद निवासी वार्ड 21काबरा रोड़ टोंक तथा राजेन्द्र पुत्र रमेश चंद महाजन निवासी वार्ड 45 पुरानी टोंक को ऑस्ट्रेलिया व भारत क्रिकेट मैच में सट्टा खेलते पाए में पकड़ा है।जिनसे पुलिस ने1लाख 160 रुपए नगद,17लाख रुपयों का हिसाब की किताब ,6मोबाइल व सट्टे के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए है।
सदर पुलिस टोंक ने ही एक अन्य ताश पत्ती से जुंआ खेलते पाए जाने पर पांच लोगों को धरदबोचा।जिनमें शोयब पुत्र सच्चा खां निवासी सिंधी मंदिर के पास काफला टोंक,भगवानदास पुत्र घांसी लाल महावर निवासी मेहंदवास दरवाजा पुरानी टोंक,अनिल कुमार पुत्र प्रेमचंद सिंधी निवासी न्यू बस स्टैंड हाउसिंग बोर्ड टोंक,अभिषेक शर्मा पुत्र भगवानदास शर्मा निवासी घोसियों का मोहल्ला पुरानी टोंक तथा जाहिद मोहम्मद पुत्र फकीर मोहम्मद निवासी मियां का चौक पुरानी टोंक शामिल है जिनके कब्जे से 47हजार रुपए की नगदी व ताश पत्ती जब्त की है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved