Post Views 1921
September 28, 2023
मनाया दाजी का जन्म दिवस
अजमेर 28 सितम्बर। स्थानीय हार्टफुलनेस केंद्र पर अभ्यासियों द्वारा आध्यात्मिक गुरु श्री कमलेश डी पटेल दाजी का 68वां जन्मदिवस मनाया गयाl इस कार्यक्रम की शुरुआत प्रातःकालीन ध्यान से हुई। इस समारोह के समन्वयक गिरीश गुप्ता ने बताया की इस अवसर पर कई आध्यात्मिक विषयों पर वार्ताएं की गईl डॉ. अनुराधा झा ने मन को शांत करने और शरीर को शिथिल करने की विधि के बारे में बताया। साथ ही सभी को रिलैक्सेशन कराया l श्रीमती मीना गुप्ता के द्वारा सहज मार्ग के 10 उसूलों को समझाया गया l श्रीमती नेहा ने स्ट्रेस डिटॉक्स व सफाई की प्रक्रिया के बारे में समझाया। जीवन के अभावों एवं तनावों के मध्य खुशहाल जीवनशैली से जीने के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती अमरिंदर कौर मैक द्वारा किया गया। जन्मदिवस कार्यक्रमों का समापन सायंकालीन ध्यान के साथ हुआ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved