Post Views 2111
September 28, 2023
पिस्टल लेकर घुमता शक्स पकडा
चूनाराम जाट पुलिस अधीक्षक, जिला अजमेर ने आगामी विधानसभा चुनाव, 2023 के दौरान कानून व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुये अवैध हथियार धारकों की धर पकड़ करने व युवाओं में हथियार रखने के लालसा को बढ़ने से रोकने हेतु कार्यवाही करने के आदेशित करने पर महमूद खान, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर एंव मुख्यालय अजमेर के निकट सुपरविजन में रामचन्द्र पुलिस उपअधीक्षक, वृत दक्षिण, शहर अजमेर, आयुष वशिष्ट (आर.पी.एस. प्रो.) व श्री श्याम सिंह, पु.नि./ थानाधिकारी, थाना अलवरगेट के निर्देशन मे थाने से टीम का गठन किया गया। जिस पर गठित टीम द्वारा आज दिनांक 28.09.2023 को मुखबीर की ईत्तला पर गुलाबबाडी फाटक से पहले पुलिया के नीचे से रवि सिंह पुत्र चेतन सिंह रावत जाति रावत उम्र 19 साल निवासी गांव भाम्बियों का मौहल्ला हाथीखेड़ा अजमेर को दबिश देकर उसके कब्जे से एक देशी पिस्टल बरामद कर रवि सिंह गिरफतार किया गया। रवि सिंह के विरूद्ध 3/25 आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। रवि सिंह ने बताया कि उसने शौक पूरा करने के लिये उक्त हथियार रखा था, जिसे वह स्वयं के दोस्तों को दिखाकर उनमे वाहवाही लूटता था। रवि सिंह जैसे युवाओं में हथियार रखने व उनका दिखावा करने की लालसा को रोकने हेतु हथियार स्पालायर्स पर लगाम लगाने की आवश्यकता है। रवि सिंह से उक्त हथियार खरीदने व उसके सहयोगियों के संबंध में अनुसंधान जारी है। आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान उक्त हथियार इस्तेमाल करने के संबंध में भी गहनता से अनुसंधान भी किया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved