Post Views 521
September 28, 2023
अजमेर - पशु चिकित्सकों की एनपीए की मांग के समर्थन में समस्त पशु चिकित्सक ,गौ सेवक, पशुपालक 18 सितंबर से कार्य का बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन कर रहे थे। एकमात्र एनपीए की मांग को लेकर किये जा रहे इस आंदोलन के तहत प्रतिदिन धरना स्थल पर अलग-अलग तरह के आयोजन किए गए। आज 11वें दिन जिस वक्त सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जा रहा था उसी वक्त सूचना प्राप्त हुई कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पशु चिकित्सकों की मांग को मान लिया है और उन्होंने एनपीए की घोषणा कर दी है। जिसके बाद सभी पशु चिकित्सकों ने धरना स्थल पर खुशी जाहिर करते हुए मिठाई वितरित कर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया।
पशु चिकित्सक डॉ आलोक खरे, डॉक्टर भावना, डॉक्टर रितु ने बताया कि अन्य विभागों की तरह हम भी एनपीए की मांग को लेकर पिछले 10 दिनों से धरना प्रदर्शन कर कार्य का बहिष्कार कर रहे थे। मुख्यमंत्री से सिर्फ एक मांग एनपीए को लागू किया जाए जो उन्होंने आज मान ली है। इसके बाद हमने अपना प्रदर्शन खत्म कर दिया है और कल से हम काम पर लौटेंगे। काम पर लौटने के साथ ही पिछले दिनों से लंबित सरकार की महत्वाकांक्षी कामधेनु बीमा योजना को जल्द से जल्द पूरा करेंगे साथ ही गौशालाओं का भौतिक सत्यापन जिसकी तिथि 6 अक्टूबर तक बढ़ाई गई है उसे भी समय पर पूरा कर लिया जाएगा। सभी मिलजुल कर सरकार के कामों में सहयोग करेंगे और मुख्यमंत्री से आशा करेंगे कि आगे भी वह इसी तरह पशु चिकित्सकों को सहयोग देते रहें।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved