Post Views 471
September 28, 2023
गणेश चतुर्थी से प्रारंभ हुए गणेश महोत्सव का समापन गुरुवार को गणेश चतुर्दशी के सब साथ हो गया। 10 दिनों तक घरों और पंडालों में विराजित किए गए गणपति प्रतिमाओं को ढोल धमाकों के साथ गुलाल उड़ाते हुए नाचते गाते भक्तों ने आनासागर में बनाए गए अस्थाई कुंड में विसर्जित कर भारी मन से उन्हें विदाई दी और फिर से आने का निमंत्रण दिया। इस मौके पर बड़ी संख्या में अजमेर शहर की सड़क गुलाल से सराबोर हो गई। गणेश भक्त झूमते नाचते गणेश जी को कारों और टेंपो सहित बाइकों पर बिठाकर आना सागर पहुंचे जहां अस्थाई कुंड में उन्हें पूजा अर्चना कर विदा किया गया। श्रद्धालुओं ने बताया कि गणेश चतुर्थी से लेकर गणेश चतुर्दशी तक पूरे 11 दिन तक भगवान श्री गणेश की पूजा अर्चना कर नित्य प्रतिदिन कई सांस्कृतिक धार्मिक आयोजन किए गए भगवान को अनेकों तरह के भिन्न-भिन्न पकवान भोग फल फूल समर्पित किए गए। 10 दिन तक अपने घर में भगवान गणपति को अपने परिवार के सदस्य की तरह रखकर सेवा करने के बाद जब आज विदाई दी तो मन भर आया ऐसा लगा कि जैसे घर का कोई सदस्य उनसे बिछड़ रहा है लेकिन उम्मीद और आशा यही रहती है कि अगले बरस गणपति फिर आएंगे और अपने भक्तों पर कृपा बरसाएंगे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved