Post Views 61
September 28, 2023
शनिवार को जवाहर रंगमंच पर होने वाले वंश लेखक अकादमी के सम्मेलन में शिरकत करने के लिए अजमेर पहुंचे वंश लेखक अकादमी के अध्यक्ष राज्य मंत्री राम सिंह राव
मीडिया से वार्ता कर सम्मेलन की आयोजन को लेकर डाल प्रकाश
शुक्रवार को अजमेर के सर्किट हाउस में वंश लेखक अकादमी के अध्यक्ष व राज्य मंत्री राम सिंह राव ने प्रेस वार्ता के माध्यम से पत्रकारों को बताया कि शनिवार सुबह 9 बजे से जवाहर रंगमंच के सभागार में वंश लेखक अकादमी का एक भव्य सम्मेलन होने जा रहा है। जिसमें 600 से ज्यादा वंश लेखक शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि इस मौके पर राम कथा के माध्यम से आजादी की गौरव गाथा का शुभारंभ किया जाएगा। इस कार्यक्रम में आरटीडीसी अध्यक्ष राज्य मंत्री धर्मेंद्र राठौर भी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। राव ने बताया कि सभी वंश लेखकों को खोई हुई प्रतिष्ठा वापस दिलाने पर सम्मेलन में चर्चा होगी साथ ही सुद व कथा पीठ के माध्यम से कथा व पुराणों का बखान घर-घर किया जाए एवम् राजस्थान सरकार की अवरणीय योजनाओं का बखान भी गाथा और कथा के जरिए घर-घर किया जाए इसको लेकर भी डीपीआर के माध्यम से राजस्थान सरकार की योजनाओं की एकत्रित की गई जानकारी सभी वंश लेखकों को प्रदान की जाएगी। इसके बाद वंश लेखन व वंश पुराण का घर-घर बखान किया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved