Post Views 531
September 28, 2023
चेयरमैन राठौड़ ने की गणपति जी की आरती
अजमेर। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने गुजर वाडा, डिग्गी बाज़ार में श्री गणपति विसर्जन कार्यक्रम में शिरकत की और गणेश जी की आरती की। उन्होंने आरती कर भगवान गणेश जी से अजमेर, प्रदेश व देश में भाईचारा व खुशहाली की मनोकामना मांगी। इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक उमेश शर्मा, विजय शर्मा व मंडल अध्यक्ष चितलेश बंसल ने राठौड़ को स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। गणपति विसर्जन व आरती में ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पार्षद नोरत गुर्जर, सर्वेश पारीक, हेमंत जोधा, गोपाल शर्मा, मनोहर लाल नील वाला, मनोहर बुधवानी, सतीश हेमनानी, पुराण लक्याणी, कमल बैग वाले आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में शिरकत करने जाते वक्त डिग्गी बाजार में मनोहर लाल नील वाला सहित व्यापारियों ने राठौड़ का गर्म जोशी से स्वागत किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved