Post Views 1671
September 28, 2023
आरटीडीसी चेयरमैन राठौड़ ने सामुदायिक भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास
अजमेर। आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने भजन गंज शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण कार्य के शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यअतिथि के तौर पर शिरकत की और पार्षद फंड विकास कार्य के तहत सामुदायिक भवन निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड 44 की पार्षद द्रोपदी कोली ने की। कार्यक्रम के दौरान जनता को संबोधित करते चेयरमैन राठौड़ ने कहा कि विकास के मामले में अजमेर पिछड़ा हुआ है। सालो से अजमेर में पेयजल की समस्या और बारिश में पानी भरने की समस्या बनी है। सड़को की हालत खराब है। उन्होंने कहा कि अब इस पर खुद को मंथन करना होगा और अजमेर में बदलाव करना होगा। अब किसी के बहकावे में नहीं आना है और अजमेर में विकास के लिए कांग्रेस को लाना है। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश सहित अजमेर में अभूतपूर्व विकास कार्य कराए और हर वर्ग को फायदा पहुंचाया है। मुख्यमंत्री गहलोत ने मंदिरों, गुरुद्वारा, चर्च, सहित धर्मो के धार्मिक स्थलो के लिए विकास कार्य कराए और गोशालाओ को अनुदान दिया है। उन्होंने कहा कि 2030 तक हमारा अजमेर भी सुंदर बने और विकास हो, यह हमारा संकल्प है। प्रदेश में सबसे ज्यादा काम कांग्रेस सरकार ने किया है। कार्यक्रम में पार्षद द्रोपदी कोली ने संबोधित कर चेयरमैन राठौड़ को वार्ड में बारिश का पानी भरने की समस्या बताई और इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया। कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष शैलेंद्र अग्रवाल, पार्षद बीना टाक,पार्षद लक्ष्मी बुंदेल, पार्षद नोरत गुर्जर सर्वेश पारीक, बाल मुकुंद टाक, ईश्वर राजोरिया, विश्राम चौधरी, आरिफ खान आदि मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved