Post Views 711
September 27, 2023
राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ बुधवार को अजमेर प्रवास पर रहे।
इस दौरान उन्होंने जयपुर रोड स्थित भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में भाजपा समन्वय समिति की बैठक ली। साथ ही उन्होंने परिवर्तन संकल्प यात्रा के सफल आयोजन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में संकल्प यात्रा के समापन पर आयोजित हुई महासभा की सफलता पर जिला कार्यकारिणी सदस्यों, पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद ज्ञापित किया।
राजेंद्र राठौड़ ने बैठक के बाद पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी सरकार को बचाए रखने के लिए प्रदेश पर लाखों अरबो रुपए का कर्ज़ डाल दिया है और अपनी सरकार और खुद के महिना महिमा मंडन में लगे हुए हैं ।
डिजाइन बॉक्स नामक निजी कंपनी के माध्यम से 2000 करोड रुपए के विज्ञापन, वीडियो कांटेक्ट और युटयुबर्स के जरिए सरकार अपने खोए हुए जन आधार को ढूंढने के प्रयास में लगी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में महिलाओं के लिए मुफ्त स्मार्टफोन योजना के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने विधानसभा में कहा था कि एक करोड़ 35 लाख महिलाओं को मोबाइल फोन दिए जाएंगे लेकिन अपनी बात से पलटते हुए 95 लाख महिलाओं को दरकिनार कर मात्र 40 लाख महिलाओं को मोबाइल फोन देने की बात की गई अभी तक कुल 18 लाख को ही मोबाइल फोन मिले हैं। वह भी 2G स्पेक्ट्रम घोटाले से निर्मित पुरानी तकनीक के फोन है जबकि अब 5G का जमाना है ऐसे में फोन ब्लास्ट होने की घटनाएं भी घटित हो चुकी है, इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस घटिया स्तर के फ़ोन महिलाओं को दिए जा रहे हैं। साथ उन्होंने यह भी कहा कि स्मार्टफोन खरीद में करोड़ों रुपए का घोटाला हुआ है। अन्नपूर्णा खाद्य सुरक्षा योजना में भी गुणवत्ता विहीन खाद्य सामग्री के पैकेट आम गरीब जनता तक पहुंच गए जिसका भी मीडिया में काफी बखान हुआ यह जानकारी आप सबको है। मुफ्त बिजली के नाम पर जनता के साथ ठगी की गई कुठाराघात किया गया जिसका खामियाजा जनता भुगत रही है अब मात्र विज्ञापन पर जिंदा कांग्रेस की विदाई में दो सप्ताह का वक्त बचा है।
आचार संहिता लगने के साथ इस कांग्रेस सरकार का औपचारिक कार्यकाल खत्म हो जाएगा और चुनाव में विदाई तय होगी।
उन्होंने पत्रकारों के द्वारा किए गए सवाल की की भाजपा को कांग्रेस टक्कर दे रही है क्या?
इस सवाल का जवाब देते हुए राठौर ने कहा कि कांग्रेस भाजपा को टक्कर दे यह नहीं होगा टक्कर कांग्रेस के ही दो गुटों में है एक पायलट और दूसरा गहलोत गुट जिसके नजारे रोज प्रदेश के किसी न किसी जिले में आपको नजर आते हैं जहां हाथापाई और जुतम पेजार तक की नौबत आती है। इसलिए भाजपा से कांग्रेस की टक्कर का कोई सवाल नहीं उठाता। उन्होंने कहा कि भाजपा एक केडर बेस पार्टी है जिसका टिकट निर्धारण पार्लियामेंट्री बोर्ड करता है राय मशवरा के बाद सभी की बात पार्लियामेंट्री बोर्ड तक पहुंचाई जाएगी और बोर्ड के निर्णय के अनुसार उम्मीदवारों के टिकटों का निर्धारण किया जाएगा। भारतीय जनता पार्टी किसी चेहरे पर चुनाव नहीं लड़ती कमल के फूल के चिन्ह पर चुनाव लड़ती है और यह चुनाव भी कमल के फूल के चिन्ह पर ही लड़ा जाएगा। इस मौके पर सांसद भागीरथ चौधरी, भाजपा जिला प्रभारी बीरमदेव सिंह, भाजपा उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी, भाजपा दक्षिण विधायक अनीता भदेल, जिला अध्यक्ष रमेश सोनी, मेयर बृजलता हाडा, पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर प्रियशील हाडा, प्रदेश प्रवक्ता अरविंद यादव, विनीता जयमन ,श्रीकिशन सोनगरा, धर्मेंद्र गहलोत, सुरेंद्र सिंह शेखावत, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष भारती श्रीवास्तव, शिव शंकर हेड़ा सहित भाजपा के जिला पदाधिकारी, कार्यकारिणी सदस्य एवम् कार्यकर्ता मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved