Post Views 531
September 27, 2023
केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने आज अजमेर में यूवाओं को बांटे नियुक्ति पत्र
नवे राष्ट्रीय रोजगार मेले का एम डी एस यूनिवर्सिटी में समारोह पूर्वक हुआ आयोजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मंगलवार को देशभर के 46 शहरों में एक साथ आयोजित नव रोजगार मेले के दौरान युवाओं को नौकरियों की नियुक्ति पत्र प्रदान किया अलग-अलग शहरों में लगभग 55000 से ज्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए
डाक सेवा और केंद्रीय स्वास्थ्य सेवाओं में चयनित युवाओं को मिले नियुक्ति पत्र, अजमेर में एमडीएस यूनिवर्सिटी के सभागार में हुए नवे राष्ट्रीय रोजगार मेले के आयोजन मैं केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए पात्र चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के पश्चात मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने राज्य की कांग्रेस सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 23 सितंबर को जब राहुल गांधी और खड़गे जयपुर में सभा करने आए तो सभागार का हाल आप सब ने देखा होगा अधिकतर कुर्सियां खाली पड़ी थी वहीं खड़गे का भाषण शुरू होते ही लोग सभा छोड़कर जाने लगे ऐसे में मुख्यमंत्री सरकार के रिपीट होने का ख्वाब देख रहे हैं जबकि पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट के ख्वाब में अब भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा उन्हें नकारा और निकम्मा कहने वाले शब्द याद आते होंगे। जिस तरह से कांग्रेस के राज में पूरे प्रदेश में भ्रष्टाचार, अत्याचार, व्यभिचार, बढ़ रहा है वहीं सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए काफी है। भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर कमल के फूल के नेतृत्व में चुनाव लड़कर यहां कमल खिलाएगी। उन्होंने सभी युवाओं को शुभकामनाएं प्रदान की। इस मौके पर
मेयर नगर निगम अजमेर बृजलता हाडा, एमडीएस यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर सहित कई गणमान्य अतिथि वह युवा मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved