Post Views 281
September 27, 2023
जयपुर राजस्थान - भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की नाराजगी के बाद भाजपा में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। स्थिति विस्फोटक नहीं बने इसको काबू में करने के लिए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा विशेष विमान से बुधवार को शाम 7:00 बजे जयपुर आ रहे हैं। उनके आने के बाद भाजपा मुख्यालय पर कोर कमेटी की बैठक रखी गई है।
भाजपा कोर कमेटी की बैठक में भाजपा की मौजूदा स्थिति के बारे में चर्चा की जाएगी। इस बैठक में भाजपा के उम्मीदवारों को लेकर भी विस्तार से चर्चा होगी। बैठक में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के शामिल होने की चर्चा भी की जा रही है।अगर परिस्थितियों अनुकूल रही तो निश्चित तौर पर भाजपा में होने वाली बगावत को रोका जा सकता है। स्थिति जो भी हो लेकिन निर्णय निश्चित तौर पर कोर कमेटी में होगा।
भाजपा की कोर कमेटी में जो भी निर्णय होगा दूसरे दिन गुरुवार को भाजपा के दोनों नेता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यालय पर जाकर संघ के नेताओं के साथ भी मंथन करने जा रहे हैं।इस मंथन में भाजपा के प्रदेश संगठन के महामंत्री रहे प्रकाश चंद गुप्ता के रहने की संभावना भी व्यक्त की जा रही है।इसके अलावा संघ के कौन-कौन से नेता शामिल होंगे अभी उनकी सूची सामने नहीं आई है। लेकिन यह कहा जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब जयपुर आए थे तो दीनदयाल स्मारक पर संघ के लोगों ने उनसे चर्चा की थी और उसी का परिणाम है कि जयपुर में अब टिकट वितरण से पहले संघ के नेताओं से बातचीत करने का मामला तय किया गया है।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की यात्रा को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जाएंगे।यही कारण है कि भाजपा मुख्यालय और आरएसएस मुख्यालय की निगरानी शुरू कर दी गई है।आने जनों वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved