Post Views 401
September 27, 2023
जयपुर। दिल्ली से आई ईडी की टीम ने आज सुबह गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव के ठिकानों पर छापे मारे हैं। ईडी की टीमों ने कोटपूतली, बहरोड़ और जयपुर स्थित ठिकानों पर दबिश दी है। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से राजस्थान पुलिस के बजाय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस की टीमें तैनात की गई है। बताया जा रहा है कि कुल 53 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई है।
मंत्री राजेन्द्र यादव का कारोबार काफी बड़ा है। शिक्षा से जुड़े कामकाज के साथ उनकी कई तरह के प्रोडेक्ट बनाने की फैक्ट्रियां है। इन फैक्ट्रियों और फैक्ट्रियों के दफ्तरों में अल सुबह ही ईडी की टीमें पहुंच गई। कोटपूतली इलाके में पोषाहार बनाने की एक फैक्ट्री है। मंत्री यादव के खिलाफ पोषाहार वितरण में धांधली करने के आरोप पूर्व में लगे थे। करीब सालभर पहले मंत्री के यहां आयकर विभाग की टीमों ने कार्रवाई की थी। अब इन्हीं ठिकानों पर ईडी की रेड पड़ी है।
जानकारी के अनुसार ईडी की यह कार्रवाई मिड-डे मील घोटाला मामले में जांच-पड़ताल के संबंध में है। ईडी की टीमें मंत्री यादव के व्यवसाय से जुड़ी कंपनियों के कागजों को खंगाल रही है।मंत्री यादव के ठिकानों पर अब ईडी का छापा राजस्थान में पेपर लीक के आरोपियों के ठिकानों और जलजीवन मिशन से जुड़े भ्रष्टाचार के मामलों के बाद अब ईडी ने मिड-डे मील घोटाले को लेकर गहलोत के करीबी मंत्री के ठिकानों पर छापे डाले हैं। दिल्ली से आई ईडी की टीम ने आज सुबह गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र यादव के ठिकानों पर छापे मारे हैं। यादव कोटपूतली के रहने वाले हैं। ईडी की टीमों ने कोटपूतली, बहरोड़ और जयपुर स्थित ठिकानों पर दबिश दी है। इस दौरान सुरक्षा के लिहाज से राजस्थान पुलिस के बजाय केन्द्रीय रिजर्व पुलिस की टीमें तैनात की गई है। बताया जा रहा है कि कुल 53 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की गई है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved