Post Views 1121
September 26, 2023
कौम अब्बासी (भिश्ती) समाज की 55 प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
जोधपुर 25 सितम्बर। क़ौम भिश्ती देशवाला बेड़ा अंजुमन समिति की सरपरस्ती में सी.एम. इंस्टिट्यूट और अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन के ज़िलाध्यक्ष मोहम्मद रियाज (डायरेक्टर महाराजा बैंड) के संयुक्त तत्वावधान में कारवां गार्डन में ‘अब्बासी (भिश्ती) समाज के प्रथम प्रतिभा सम्मान समारोह‘ का सफल आयोजन किया गया। सीएम इंस्टिट्यूट के डायरेक्टर सुल्तान मोहम्मद ने कहा कि शहर की अब्बासी समाज के 10वीं, 12वीं, गेजुएशन, पोस्ट गेजुएशन सहित उच्च शिक्षा में 60 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने तथा सरकारी नौकरी प्राप्त करने वाले 55 होनहार छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मान किया गया।
समारोह में बतौर विशिष्ठ अतिथि मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन मोहम्मद अतीक, पार्षद शेर मोहम्मद, पार्षद शाहीन अंसारी, पार्षद प्रतिनिधि रफ़ीक अंसारी, समाजसेवी रफ़ीक करवां, व एडवोकेट लतीफ अब्बासी मौजूद रहे। महाराजा बैण्ड डायरेक्टर मोहम्मद रियाज़ (मुल्लाजी) ने अतिथियों को साफा व मोमेंटो से सम्मान किया। समस्त अतिथियों ने एक स्वर में कहा कि एकमात्र तालीम के जरिए ही हम मुल्क की तरक्क़ी के भागीदार बन सकते है। हमें खुद के निजी खर्चे कम करके अपने बच्चों को ऊंची शिक्षा दिलानी होगी तभी सही मायनों में शैक्षिक परिवर्तन आ पायेगा। डायरेक्टर सुल्तान मोहम्मद ने बताया कि भविष्य में हर वर्ष क़ौम के बच्चों के लिए ये प्रोग्राम आयोजित किए जायेंगे। अंजुमन समिति के सचिव अब्दुल वहाब अब्बासी ने कहा कि समाज के बच्चो को आगे लाने के लिये यह प्रयास बहुत ही सराहनीय है।
अंजुमन समिति सदस्य मुक़ीद अब्बासी, तय्यब अली, मोहसीन अली, रुस्तम अली, यासिन अब्बासी, मोहम्मद चाँद, यासमीन अब्बासी का प्रोग्राम में विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन ताज़दार अब्बासी और शाहिद तनवीर ने किया। समारोह में अब्बासी समाज सहित शहर के कई गणमान्य लोग एवं समाजसेवी उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved