Post Views 1681
September 8, 2023
राजस्थान मिशन 2030 के तहत दस्तावेज तैयार करने एवं विभिन्न हितधारको से सुझाव लेने हेतु नगर निगम अजमेर द्वारा नगर निकायो की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
दिनांक 08.09.2023 को प्रातः 11.00 बजे से गाँधी भवन, अजमेर में जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में अजमेर शहर के हितधारको में विषय विशेषज्ञ / नगरीय निकायों के जनप्रतिनिधि / स्वयं सहायता समूहों / गैर सरकारी संगठनों / बिल्डर संगठनो की प्रतिनिधि / स्ट्रीट वेण्डर यूनीयनों के प्रतिनिधि / परिवहन यूनीयन प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया गया। इसके अतिरिक्त अजमेर जिले की अन्य नगर निकाय नगर परिषद किशनगढ़, नगर पालिका पुष्कर, नगर पालिका नसीराबाद के प्रतिनिधि एवं अन्य हितधारकों आमंत्रित किया। इस कार्यशाला में 4 नगर निकायों के कुल 110 हितधारको ने भाग लिया। राजस्थान मिशन 2030 के क्रियान्वयन हेतु आयुक्त नगर निगम अजमेर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। इस कार्यशाला में उपस्थित सभी हितधारको नें अपने-अपने सुझाव दियें। इसे साथ ही नगर निगम अजमेर द्वारा ऑफलाईन एवं ऑनलाइन सर्वे करने हेतु 50 सर्वेयर नियुक्त किये है। जिसमें इन्दिरा गाँधी शहरी रोजगार योजना में कार्य कर रही मेटस्. एन.ए.यू.एल.एम. योजना के तहत गठित स्वंय सहायता समूह, स्वंय सेवी संस्थाएँ एवं नगर निगम के कर्मचारी शामिल है। इस कार्यशाला में राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के संबंध में जानकारी दी गई तथा इन योजनाओं को और बेहतर कैसे किया जा सकता है के संबंध में सुझाव प्राप्त किये गये। इन सभी सुझावों को एकत्रित कर निदेशालय भिजवाया जायेगा। इस कार्यशाला में नगर निगम अजमेर से आयुक्त, उपायुक्त, नेता प्रतिपक्ष सुश्री द्रोपदी कोली, सचिव, अधीक्षण अभियंता, जिला परियोजना अधिकारी, वरिष्ठ प्रारूपकार, जिला प्रबन्धक एन.यू.एल. एम. एवं जिला अग्रणी प्रबन्धक बैंक ऑफ बडौदा, नगर परिषद् किशगनढ़, नगर पालिका पुष्कर एवं नगर पालिका नसीराबाद से आये प्रतिनिधियों, अजमेर विकास प्रधीकरण से नगर नियोजक क्षेत्रीय परिवहन विभाग के जिला परिवहन अधिकारी, स्वंय सेवी संस्था से आनंद शंकर लाल गहलोत, श्रीमति मुनी देवी, टाउन वेंडिंग कमेटी के सदस्य किशनलाल मेहरा, श्रीमति विमला देवी, स्वयं सहायता समूह की सस्दय आदि उपस्थित रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved