Post Views 1501
September 2, 2023
आज दिनांक 2 सितंबर शनिवार को युवा कांग्रेस अजमेर शहर की बैठक जिला प्रभारी द्वारा सर्किट हाउस पर रखी गई।
मोहित मल्होत्रा जिलाध्यक्ष ने बताया की युवा कांग्रेस की जिले की बैठक में अजमेर प्रभारी प्रदेश महासचिव टिकम चंद जाट, जिला सह प्रभारी सुनील डूडी द्वारा जिले की सम्पूर्ण कार्यकरिणी को बैठक में भाग लिया जिसमे सर्व प्रथम प्रभारी महोदय का माला साफा से स्वागत सत्कार किया जिसके पश्चात अगामी विधानसभा चुनावो की तयारी के लिए जिले व विधानसभा के प्रत्येक पद अधिकारी को 5–5 बूथ दिया गया जिसमे प्रत्येक बूथ पर 5–5 कार्यकारणी सदस्य का गठन किया जाएगा साथ ही अजमेर में 4 सितंबर को हो रहे लीडर डेवलपमेंट कार्यक्रम के आयोजक शंकर यादव जी ने युवा कांग्रेस की बैठक मे भाग लेते हुए सभी जिला विधानसभा की कार्यकारणी को लीडर डेवलपमेंट कार्यक्रम में पधारने के लिए न्योता दिया जिस पर युवा कांग्रेस द्वारा लीडर डेवलपमेंट कार्यक्रम में अपनी भूमिका पर चर्चा की गई, साथ ही जिले की नव कार्यकारिणी के लिए बहुत से कार्यकर्ताओ ने अपना बायोडाटा दिया गया जिसके लिए प्रभारी महोदय से चर्चा कर सभी कार्यकर्ताओं को जल्द नई जिम्मेदारी दी जायेगी।
अजमेर जिला प्रभारी टिकम जाट द्वारा जिले के निष्क्रिय कार्यकर्ताओं पर शीर्ष नेतृत्व के सख्ती पर आज यह निर्णय लिया गया है की जो जिले व विधानसभा के कार्यक्रता चुनाओ के परिणामों आने के आज 3 माह गुजर जाने के बाद भी आज तक एक भी कार्यक्रम में उपस्थित नही दी गईं उन पद अधिकारियो द्वारा ये प्रतित होता है की वो लोग संगठन में कार्य करने हेतु इच्छा नहीं रखते है जिस कारण आज शीर्ष नेतृत्व के निर्द्धानुसार उन पद अधिकारियो को पद मुक्त किया जाता है साथ ही आगामी दिनों में नव जिला व विधानसभा कमेटी का गठन किया जाएगा।
आज युवा कांग्रेस जिला कमिटी के बैठक में जिला प्रभारी टिकम जाट, जिला सह प्रभारी सुनील डूडी, जिला सह प्रभारी नरेंद्र प्रताप, पवन ओड, शोएब अख्तर, अनुराग रायपुरिया, जितेन्द्र मोटवानी, पायल जैन, अख्तर कुरैशी, नरेश सारवान, परवेज़ खान, सत्य लखन, जीतू चीता, ओमप्रकाश मंडावरा, अब्दुल फरहान, महिपाल कसवा, सूरज कालोसिया, गफ्फार खान, फजलुर अहमद, इलियास खान, भुपेंद्र सिंह, आदि पद अधिकारियो मौजूद रहे।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved