Post Views 161
August 22, 2023
मोदी BRICS समिट में शामिल होने जोहान्सबर्ग पहुंचे:एयरपोर्ट पर ट्राइबल डांस के साथ वेलकम हुआ, भारतीय मूल की महिला ने राखी बांधी
जोहान्सबर्ग
साउथ अफ्रीका पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी को रेड कार्पेट वेलकम दिया गया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी मंगलवार को 15वीं BRICS समिट में शामिल होने के लिए साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग पहुंच गए हैं। यहां उनका स्वागत गार्ड ऑफ ऑनर के साथ किया गया। उन्हें रिसीव करने के लिए साउथ अफ्रीका के उपराष्ट्रपति पॉल शिपोकोसा मैशाटाइल वाटरक्लूफ एयरबेस पहुंचे। इस दौरान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची भी वहां मौजूद थे।प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत साउथ अफ्रीका के ट्रेडिशनल ट्राइबल डांस के साथ किया गया। पीएम ने एयरपोर्ट पर भारतीय मूल के लोगों से भी मुलाकात की। PM के होटल पहुंचने पर वहां एक भारतीय मूल की महिला ने उन्हें राखी भी बांधी। PM मोदी 24 अगस्त तक जोहान्सबर्ग शहर में रहेंगे। इस दौरान वो BRICS के कुछ सदस्य देशों के साथ द्विपक्षीय बातचीत भी करेंगे।एयरपोर्ट पर PM मोदी को रिसीव कर रहे साउथ अफ्रीका के डिप्टी प्रेसिडेंट पॉल शिपोकोसा मैशाटाइल को देखा जा सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्राइबल डांस के साथ स्वागत किया गया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved