Post Views 1321
June 2, 2023
पुलिस थाना श्रीनगर अंतर्गत 5 साल की नाबालिग बच्ची से दुष्कर्म करने का आरोपी 24 घण्टों में गिरफतार
1.06.2023 को पुलिस थाना श्रीनगर पर परिवादीया ने उपस्थित थाना होकर अपनी 5 वर्ष की नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म होने की रिपोर्ट पेश की।
जिस पर थाना हाजा पर घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रकरण संख्या 91 / 2023 आई पी सी की धारा 342, 363 376 AB IPC व 3/4 5M / 6 POCSO ACT में दर्ज कर तफतीश अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लोकेश त्रिपाठी
द्वारा आरम्भ की गई। पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट के निर्देषानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक SIUCAW.लोकेश त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कैकडी अकलेश शर्मा, व वृताधिकारी वृत नसीराबाद विजय सांखला के निर्देशन व सुपरविजन में घटना की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी पुलिस थाना श्रीनगर मय टीम द्वारा बच्ची के लापता होने पर आसपास के सीसीटीवी फुटेज चैक कर आरोपी कालू पुत्र भंवर सांसी उम्र 25 साल निवासी अलियाबाद पुलिस थाना निवाई जिला टोंक द्वारा ले जाने की पुष्टी होने पर तलाश कर गिरफतार किया गया । मुल्जिम द्वारा परिवादिया की 5 वर्ष की नाबालिग बच्ची को घर से खेलती हुई को पानी पुरी व चॉकलेट दिलाने की कहकर बहला फुसलाकर श्रीनगर की सुनसान पहाडियों पर ले जाकर दुष्कर्म किया गया ।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved