Post Views 861
June 2, 2023
कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मुस्लिम लीग पूरी तरह से सेकुलर पार्टी है। उन्होंने कहा कि भारत में भी विपक्ष एकजुट हो रहा है इसके लिए कांग्रेस सभी दलों से बातचीत कर रही है और उन्होंने कहा कि आने वाले समय में अच्छे परिणाम सामने आएंगे। उनका कहना था कि विपक्ष को देश के कई मुद्दों पर एक राय बनानी पड़ेगी। उन्होंने विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि चुनाव में सब विपक्षी एक साथ आएंगे।
गुरुवार को राहुल गांधी ने वॉशिंगटन डीसी के नेशनल प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि मैं 2004 में राजनीति में आया था और मैंने कभी नहीं सोचा था कि किसी भी खिलाफ बोलने पर सांसदी चली जाएगी। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ कि कोई सांसद किसी के बारे में बोले और बिना कोई कारण उसे हटा दिया जाए।
उन्होंने आशंका जारी की थी मेरा फोन टेप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में संस्थाओं को खतरे में देखकर ही मैंने भारत जोड़ों यात्रा शुरू की।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved