Post Views 871
June 1, 2023
2.5 लाख नगद में लाया था दुल्हन: नगदी-जेवर लेकर हो गई फरार, दलालों ने भी झाड़ा पल्ला, होगा मुकदमा दर्ज ,अजमेर के मदार में रहने वाले दो दलालों ने रुपये लेकर 23 जनवरी 2023को इलाहाबाद में हिन्दू अविवाहित युवती कहकर करवाई थी शादी, 25 अप्रैल 2023 को 45 हजार रुपये नकद,जेवरात ओर मोबाइल लेकर लुटेरी दुल्हन हुई घर से फरार,धोखाधड़ी की शिकायत लेकर 26 अप्रैल को मदनगंज थाने पहुचा तो पुलिस ने टरका दिया पीड़ित को, 28 अप्रैल को पीड़ित ने एसपी और डिप्टी से भी लगाई थी न्याय की गुहार लेकिन नही हुई कोई सुनवाई, अब एसीजेएम कोर्ट संख्या 1 ने दिए मदनगंज थाना पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कर जांच करने के निर्देश, पीड़ित युवक का आरोप मदार निवासी दलाल विनोद जैन और आरती जैन ने धोखे मे रखकर करवाई शादी, मुस्लिम लड़की को हिंदू बता पीड़ित कमल को झांसे में रख विवाह करवाने का आरोप, जनवरी से मार्च तक 6 बार यूपी से किशनगढ़ आती जाती रही लुटेरी दुल्हन फिर शुरू कर दी पैसों की डिमांड
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved