Post Views 1201
June 1, 2023
11 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास
अजमेर/ वार्ड 49 मे लोहार बस्ती में सामुदायिक भवन का वार्ड की पार्षद लक्ष्मी बुंदेल के द्वारा के अथक प्रयासों से वार्ड में 11 लाख की लागत से सामुदायिक भवन का शिलान्यास कराया गया ! अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य श्री हेमंत भाटी जी के द्वारा शिलालेख पट्टी का का शिलान्यास विधि मंत्र उच्चारण के साथ किया गया! पार्षद लक्ष्मी बुंदेल ने बताया कि लोहार बस्ती में सामुदायिक भवन की कमी क्षेत्रवासियों ने कई बार उनसे लिखित में सामुदायिक भवन की मांग की उनकी मांग को ध्यान में रखते हुए नगर निगम के पार्षद फंड से क्षेत्र में सामुदायिक भवन का कार्य कराया जाएगा इस मौके पर समाज सेवी हरपाल सिंह ,मंडल अध्यक्ष मनीष सेन ,महासचिव इंदिरा सुनिया , मनोनित पार्षद रवि मोटवानी , पूर्व पार्षद चंदन सिंह ,चंद्रेश सुनिया रवि राठौड़ मधु क्षेत्रवासी व कांग्रेस पदाधिकारी वार्ड वासी उपस्थित रहे !
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved