Post Views 11
August 10, 2022
15 अगस्त पर स्वाधीनता दिवस समारोह का मुख्य आयोजन अजमेर में पहली दफा पटेल मैदान में ना होकर पुलिस लाइन मैदान पर होने जा रहा है जहां स्वतंत्रता दिवस समारोह की तैयारियों को लेकर सुरक्षा बलों को तैनात कर दिया गया है तो वही एटीएस,क्यूआरटी, सीआईडी व अन्य सुरक्षाबलों ने मैदान को अपने सुरक्षा घेरे में लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर रखी है। स्वतंत्रता दिवस समारोह सोमवार सुबह पुलिस लाइन मैदान में आयोजित होगा इससे पूर्व तमाम सुरक्षा बलों द्वारा मैदान में कड़े सुरक्षा इंतजाम कर दिए गए हैं यहां पुलिसकर्मी और हथियारबंद जवान 24 घंटे तैनात रहेंगे। हर आने जाने वाले का पूर्ण विवरण नोट करने के बाद ही उसे प्रवेश दिया जा रहा है डॉग स्क्वायड के जरिए भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा रही है, हैंड हेल्ड मेटल डिटेक्टर से जांच करने के बाद ही सामान अंदर आने दिया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved