Post Views 11
July 14, 2022
गुरुवार दोपहर अंदर कोट इलाके में पार्किंग के दौरान गाड़ी आगे पीछे लेने को लेकर दो पक्षों के बीच शुरू हुआ मामूली विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के 30 - 40 लोगों ने एकजुट होकर दूसरे पक्ष के लोगों पर हथियारों से हमला कर दिया। इस हमले में घायल हुए पार्षद अजहर खान के परिवार के गुलफेज़ खान ने बताया कि गाड़ी आगे पीछे लेने को लेकर मामूली सा विवाद हुआ था। जिसे लेकर आफताब, गुलजार, नवाब पार्षद, फैजान, आसिफ, तौसीफ, अनीस, समीर, इम्तियाज, सदक सहित 30 - 40 लोगों ने तलवार, बेसबॉल के डंडे, हॉकी,लोहे के पाइप आदि से उन पर हमला कर दिया। इस हमले में गुलफेज़ खान के हाथ में फैक्चर हुआ तो वही गुलजार के मुंह पर तलवार से चोट लगी है और पैर में भी चोट लगी है वही अब्दुल कादिर के भी फैक्चर हुआ है। इन तीनों का इलाज जेएलएन अस्पताल की आपातकालीन यूनिट में जारी है। जहां अस्पताल के बाहर इनके समर्थकों की भारी भीड़ मौजूद है। वही सूचना पर दरगाह थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है, लोगों ने बताया कि दिनदहाड़े सरेआम हथियारों से हुए हमले को लेकर अंदर कोट में अफरा-तफरी मच गई और बाजार बंद हो गए। एहतियातन घटनास्थल पर पुलिस का जाब्ता तैनात है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved