Post Views 11
July 14, 2022
पहाड़गंज नाई बस्ती स्थित नाई समाज पंचायत संस्थान की ओर से पिपलेश्वर मंदिर नवीनीकरण और अजमेर सेन समाज पंचायत संस्था भवन के लोकार्पण के दो दिवसीय आयोजन के दौरान गुरुवार को राजगढ़ भैरव धाम के मुख्य उपासक चंपालाल महाराज के सानिध्य में 110 महिलाओं ने सिर पर कलश धारण कर क्षेत्र में बैंड बाजों के साथ भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली। यह शोभायात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई पिपलेश्वर मंदिर पहुंची जहां दक्षिण विधायक अनिता भदेल और राजगढ़ भैरव धाम के उपासक चंपालाल महाराज के आथित्य में मंदिर में भैरव बाबा की मूर्ति की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा की गई। श्योरकार संस्था दक्षिण क्षेत्र के अध्यक्ष सीताराम शेरा ने बताया कि दो दिवसीय आयोजन में जहां बुधवार शाम को हरि नाम संकीर्तन और रात को जागरण का आयोजन किया गया तो वही आज राजेंद्र स्कूल से पीपलेश्वर मंदिर तक भव्य कलश शोभायात्रा निकाली गई। इसके बाद मंदिर में विधिवत रूप से बाबा भैरव नाथ की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन संपन्न हुआ। इस आयोजन में सेन समाज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लेकर धर्म लाभ कमाया।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved