Post Views 11
July 14, 2022
केंद्र सरकार और एनजीटी द्वारा 1 जुलाई 2022 से पूरे देश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक के उत्पादन और बिक्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लागू कर दिया गया। बावजूद इसके लोग चोरी छुपे पॉलीथिन का उपयोग करने से बाज नहीं आ रहे। ऐसे में नगर निगम के सतर्कता दल ने कार्यवाही करते हुए गुरुवार को अजमेर में 2 इलाकों से लगभग 500 किलो प्रतिबंधित पॉलिथीन जप्त की है। नगर निगम के सब इंस्पेक्टर महेंद्र वर्मा ओर गौरीशंकर, सुमित कुमार सहित अन्य कर्मचारियों के दल ने गुरुवार सुबह रामगंज इलाके में प्रतिबंध के बावजूद काम में ली जा रही 40 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक का माल बरामद किया तो वही मुखबिर की सूचना पर चंद्रवरदाई नगर ए ब्लॉक में टेंपो में भरकर ले जाई जा रही लगभग साढें 400 किलो पॉलिथीन को जप्त कर लिया गया। जप्त की गई पॉलिथीन को नगर निगम में लाकर जमा कराया गया। सब इंस्पेक्टर महेंद्र वर्मा और गौरी शंकर ने बताया कि लगातार नगर निगम आयुक्त और महापौर के निर्देश पर अलग-अलग स्थानों पर प्रतिबंधित पॉलीथिन का उपयोग करने पर कार्रवाई की जा रही है। लोगों से अपील है कि किसी भी सूरत में सरकार द्वारा प्रतिबंधित पॉलिथीन का उपयोग ना करें इस पर जुर्माने का भी प्रावधान है और सजा का भी। वही लोगों से अपील है कि घर से कोई भी सामान खरीदने जाते वक्त कपड़े का थैला साथ लेकर जाएं।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved