Post Views 91
July 14, 2022
राजस्थान विद्यार्थी मित्र पंचायत सहायक संघ के बैनर तले ग्राम पंचायत सहायकों को संविदा सेवा अधिनियम 2022 में अडॉप्ट कर नियमितीकरण किए जाने की मांग को लेकर गुरुवार को सैकड़ों की संख्या में ग्राम पंचायत सहायकों ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर अर्धनग्न प्रदर्शन कर मुर्गा बन कर विरोध प्रदर्शित किया। संघ के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि प्रदेश भर के 27000 ग्राम पंचायत सहायकों की भावनाओं को देखते हुए किसी भी हालत में जुलाई माह में ग्राम पंचायत सहायकों को संविदा सेवा नियमों के अंदर अडॉप्ट कर नियमितीकरण किया जाए अन्यथा जयपुर में उग्र आंदोलन होगा। जिसमें 27000 ग्राम पंचायत सहायक अपने अपने परिवार के साथ सरकार की ईट से ईट बजा देंगे। उन्होंने कहा कि नगरपालिका से प्रभावित हुए ग्राम पंचायत सहायकों को भी सेवा नियमों में शामिल करते हुए जुलाई माह में ही इस प्रक्रिया को पूरा किया जाए। रावत ने बताया कि 76 दिन का धरना शहीद स्मारक जयपुर पर चला जिसमें सरकार ने समझौते में यह बात कही कि शीघ्र आपको सेवा नियमों में अडॉप्ट कर के नियमितीकरण का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा, लेकिन दुख की बात है कि सरकार द्वारा गाइडलाइन के अनुसार डेट निकलने के बावजूद भी आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रही। जिससे प्रदेशभर के 27,000 पंचायत सहायकों में रोष व्याप्त है। आज प्रदेश भर के 33 जिला मुख्यालयों पर अर्धनग्न प्रदर्शन और मुर्गा बन कर आक्रोश व्यक्त कर सरकार को चेताया जा रहा है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved