Post Views 51
July 14, 2022
वैशाली नगर अंबेडकर कॉलोनी तेलीवाड़ा कच्ची बस्ती में बीती रात उपद्रवियों ने जमकर उत्पात मचाया। गांधी गृह में रहने वाले भोला पवार के साथ आए 30 40 लड़कों ने हथियारों के बल पर बस्ती में दहशत फैलाई। सभी बदमाश तलवार, सरिए, डंडे और कुल्हाड़ी लेकर हर घर के दरवाजे पर वार करते हुए बस्ती में खड़ी कारों, टेंपो आदि के कांच तोड़ते हुए गाली गलौज करते हुए वहां से फरार हो गए। क्षेत्रवासियों ने बताया की पास में चौपाटी है जहां बदमाशों की टोली आए दिन शराब खोरी करती है। टोकने पर लड़ाई झगड़े पर उतारू हो जाते हैं। बीती रात भी यहां बैठकर दारू पी कर गाली गलौज कर रहे थे किसी व्यक्ति ने उन्हें टोका तो वह लड़ाई झगड़े पर उतारू हो गए और कुछ ही देर में एकजुट होकर लगभग 40 से ज्यादा लोग हाथों में हथियार लेकर बस्ती में घुस आए और घरों के गेटों पर वार कर सब को बाहर निकलने के लिए ललकारने लगे। बस्ती में खड़ी स्कॉर्पियो,डिजायर, अल्टो टेंपो, सहित सभी चौपहिया वाहनों के कांच तोड़ डाले और काफी नुकसान पहुंचाया। क्षेत्रवासियों द्वारा क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस को सूचना दी गई जिसके आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और बस्ती वालों को थाने पर आकर रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा। नगर निगम का ऑटो टिपर चलाने वाले ड्राइवर पूनमचंद बोयत ने बताया कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है। आए दिन बस्ती में दारू पीकर यही लोग झगड़ा करने पर करने को तैयार रहते हैं इसलिए इनसे कोई बोलता भी नहीं। उपद्रवियों द्वारा मचाए गए उत्पात में बस्ती में रहने वाले गरीब लोगों का लाखों रुपए का नुकसान हो गया है।
Satyam Diagnostic Centre
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved