Post Views 11
July 14, 2022
गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर महर्षि पाराशर वेदव्यास परिषद के नेतृत्व में निकली भगवान वेदव्यास जी की भव्य शोभायात्रा
पाराशर यात्री निवास से गाजे-बाजे के साथ शुरू हुई शोभायात्रा में उमड़ा अपार जनसमूह
तीर्थ नगरी पुष्कर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर महर्षि पाराशर वेदव्यास परिषद के नेतृत्व में पाराशर समाज की तरफ से भगवान वेदव्यास जी की ऐतिहासिक एवं भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बुधवार शाम पाराशर यात्री निवास से गाजे-बाजे के साथ शुरू हुई शोभायात्रा में अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। यही नहीं इस शोभायात्रा में पहली बार ऐतिहासिक भीड़ देखने को मिली और पाराशर समाज सहित अन्य समाज के सैकड़ों लोग इस शोभायात्रा में शामिल हुए। शोभायात्रा का जगह-जगह भव्य स्वागत किया गया तो वही पाराशर समाज की तरफ से जगह-जगह भगवान वेदव्यास जी की आरती उतारी गई। गाजे बाजे के साथ पाराशर यात्री निवास से शुरू हुई शोभायात्रा में जहा अपार जनसमूह उमड़ पड़ा तो वहीं युवाओं ने जगह-जगह शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया। ब्रह्म चौक स्थित भगवान वेदव्यास जी के मंदिर पर भव्य महाआरती हुई, उसके बाद शोभायात्रा ब्रह्म चौक , कपड़ा बाजार , गऊघाट , बद्री घाट , वराह घाट चौक , माहेश्वरी धर्मशाला , होली का चौक , कुम्हारों का मोहल्ला , मालनियो की चौक , जोगनियो का मोहल्ला होती हुई रात्रि पुनःपाराशर यात्री निवास पहुंची। शोभायात्रा में इस बार शिव बारात आकर्षण का केंद्र रही। शोभायात्रा में भगवान शिव ने जमकर तांडव किया और उनके नृत्य ने सबका मन मोह लिया। शोभा यात्रा को देखने के लिए इस बार अपार जनसमूह उमड़ पड़ा। युवाओं ने ब्रह्म चौक , कपड़ा बाजार , गऊघाट , बद्री घाट , माहेश्वरी धर्मशाला के सामने , होली का चौक , कुम्हारों का मोहल्ले में जगह-जगह फ्रूटी, मिल्क रोज और पानी का वितरण किया। शोभायात्रा में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुष्कर थाना सीआई महावीर प्रसाद शर्मा मय पुलिस जाब्ता मुस्तैदी से तैनात रहें। यही नहीं यातायात पुलिसकर्मीयो ने भी शानदार तरीके से अपनी कमान संभाली और पूरी शोभायात्रा में यातायात पुलिसकर्मी और पुलिस जाब्ता साथ साथ चले।विशाल व भव्य शोभायात्रा के आयोजन से तीर्थ नगरी धर्ममयी हो गई।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved