Post Views 11
July 14, 2022
बिजयनगर रोड स्थित हिन्दु सेवा मंडल द्वारा संचालित अ श्रेणी मुक्तिधाम में कुछ दिनों बाद मिनटों में दाह संस्कार हो सकेगा। यहां जल्द ही इलेक्ट्रिक गैस दाह मशीन लगाई जाएगी। मंगलवार को हिंदू सेवा मंडल की साधारण सभा में यह फैसला लिया गया। साथ ही सेवा मंडल के हीरक स्थापना वर्ष के अवसर पर एक स्मारिका व वेबसाइट बनाने का प्रस्ताव भी पारित किया है। साधारण सभा का आयोजन अध्यक्ष बी.एम. व्यास की अध्यक्षता में हुआ। सभा में उपमंत्री मदनमोहन मोदी ने अपने वार्षिक प्रतिवेदन में गत वर्ष के उपयोगी और विकास कार्यों की सदन में व्याख्या की। कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश घीया ने बीते वर्ष के आय व्यय की ऑडिट रिपोर्ट सदन में सुनाई। अध्यक्ष बी.एम. व्यास ने आगामी वर्ष के लिए विकास कार्यों के साथ ही इलेक्ट्रिक गैस दाह मशीन लगाने के लिए चर्चा की। इस प्रोजेक्ट को सभी के सहयोग से शीघ्र पूरा करने की अपील की गई। हीरक स्थापना वर्ष पर एक स्मारिका एवं वेबसाइट बनाने का प्रस्ताव भी सर्वसहमति से पारित किया। साधारण सभा में राकेश झालानी का नए सदस्य के रूप में शामिल किया। इस दौरान उपाध्यक्ष ओमप्रकाश झंवर, शिवचंद कोठारी, अमरचंद नागौरा, नरेंद्र व्यास, डॉक्टर हरिकिशन आनंदानी, लक्ष्मणदास गुरनानी, सत्यनारायण असावा, मुकेश बाबेल, राजेंद्र गर्ग, कानप्रकाश सिंहल, अशोक खंडेलवाल, पुरुषोत्तम जाजू, अमरचद मूंदड़ा, सतीश जाग्रत, नरेश गुप्ता, बालकिशन राठी और शांतिप्रकाश डाणी मौजूद थे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved