Post Views 11
July 14, 2022
अवैध शराब परिवहन करने वाले तस्करों के खिलाफ पुलिस का विशेष अभियान जारी है। इसके तहत बुधवार को जवाजा थाना पुलिस ने 43 पेटी अवैध शराब जब्त की है। शराब की यह पेटियां इनोवा कार में रखी थी। कार चालक मौके से फरार हो गया। एसपी चूनाराम जाट ने बताया कि जिला स्पेशल टीम के कांस्टेबल महिपाल सिंह व सुरेंद्र दाहिमा की सूचना पर जवाजा थाने में तैनात एएसआई हरनिवास की टीम ने बागलिया टोल के पास नाकाबंदी की। नाकाबंदी देखकर एक इनोवा कार चालक पुलिस से बचने के लिए गाडी को वापस घुमाकर भागने लगा और कच्चे रास्ते की तरफ कार को भगाकर ले गया। संदेह होते ही पुलिस ने कार का पीछा किया। कुछ दूर जाने के बाद चालक को कार को लावारिस छोडक़र मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार की तलाशी ली तो उसमें अवैध शराब की 43 पेटियां बरामद हुई। पुलिस ने शराब सहित इनोवा कार जब्त की। अज्ञात चालक के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved