Post Views 11
July 14, 2022
सदर थाना पुलिस टीम ने पुलिस अधीक्षक चूनाराम के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वैभव शर्मा, सुमित मेहरड़ा सहायक पुलिस अधीक्षक वृत ब्यावर के सुपरविजन में चोरी, लूट, डकैती, नकबजनी के अपराधियों की धर पकड़ के सबंध में चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत करीब 6 माह से फरार चल रहे अभियुक्त सुलेमान उर्फ कूका पुत्र सकरू मेहरात उम्र 35 साल निवासी ग्राम रूदलाई पुलिस थाना मांगलियावास जिला अजमेर को गिरफतार किया गया। पुलिस से मिली जानाकरी के अनुसार 23 जनवरी 2022 को प्रार्थी संदीप कुमार जाट निवासी सरदारपुरा जिला चुरू द्वारा अपने ट्रक को अनलोड करने के पश्चात् रात्रि में उदयपुर रोड़ चूंगी नाका ब्यावर पर खडी कर सोने के बाद अभियुक्तगण नरेन्द्र पुत्र कन्हैयालाल निवासी कानाखेडा, गोपाल सिंह पुत्र लाडू सिंह निवासी पीपली का बाडिया, सम्पत सिंह पुत्र श्री सीताराम निवासी अमर सिंह का बाडिया व बापर्दा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त सुलेमान उर्फ कूका पुत्र श्री सकरू मेहरात निवासी रूदलाई द्वारा प्रकरण प्रार्थी के मारपीट कर चाकू दिखाकर बांधकर ले जाना व उक्त चालक से ट्रक, मोबाईल, नगदी, वाहन के कागजात आदि लूटकर ले जाने के सबंध में पुलिस थाना ब्यावर सदर पर प्रकरण सख्यां 46/2022 दर्ज किया गया। करीब 6 माह से लूट के प्रकरण में फरार चल रहे अभियुक्त सुलेमान उर्फ कुका को बुधवार को गिरफ्तार किया। सदर थानाधिकारी चेनाराम बेड़ा के नेतृत्व में पुलिस टीम मोहनलाल हैड कांस्टेबल, कांस्टेबल सुखपाल, हरेन्द्र व राजूराम ने कार्रवाई को अंजाम देकर अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
.
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved