Post Views 11
July 13, 2022
गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व पर तीर्थ नगरी पुष्कर के निकटवर्ती ग्राम नांद में बुधवार को राजऋषि संत समताराम महाराज के द्वारा संचालित गऊ शाला में दिव्य गो पूजन कार्यक्रम और गुरु पूर्णिमा महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संत समताराम महाराज इर अथितियों द्वारा गौ पूजन किया गया। कार्यक्रम में देश भर से आये श्रद्धालुओ ने राज ऋषि संत समताराम महाराज का आशीर्वाद लिया। कार्यक्रम में अजमेर सहित भीलवाड़ा, चित्तौड़, उदयपुर, जोधपुर, पाली, जैसलमेर, बीकानेर, नागौर, जयपुर, सीकर, सवाई माधोपुर, बाड़मेर ओर विदेश से दुबई, अमेरिका, रूस के प्रवासी भारतीय श्रदालुओ शामिल हुए। आयोजित समारोह में राजस्थान के ऊर्जा मंत्री भँवर सिंहभाटी,आरटीडीडी चेयरमैन धर्मेंन्द्र सिंह राठौड़, राज्य मंत्री जोगेंद्र सिंह अवाना, युवा नेता भँवर सिंह पलाड़ा,युवा छात्र नेता रविंद्र सिंह राठौड़ आदि कई गणमान्य अथितियों ने शिरकत की। कार्यक्रम में भक्तों को राजऋषि समताराम महाराज ने संबोधित करते हुए गुरु का मानव जीवन मे क्या विशेष महत्व है उस पर प्रकाश डाला। सूबे के ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा हमारी संस्कृति में गाय का बड़ा महत्व है, इसी महत्व को समझते हुए प्रदेश की गहलोत सरकार ने राजस्थान भर में नंदी गौशाला खोलने का निर्णय लिया है और समय-समय पर राज्य सरकार गौशालाओं को अनुदान भी देती है, सरकार ने गौशालाओं के लिए बिजली के बिल को कम भी किया है । जिससे गौशालाओं पर अतिरिक्त आर्थिक दबाव ना पड़े। गौरतलब है कि संत समता राम महाराज द्वारा संचालित गौशाला में 400 से अधिक गोवंश की सेवा की जा रही है ,उन्होंने बताया कि समताराम महाराज पूरे भारतवर्ष में प्रवास कर सामाजिक कुरीतियों के उन्मूलन के लिए प्रयास कर मानव समाज में जागृति लाने का कार्य कर रहे हैं । इसी क्रम में जल्द ही पुष्कर में ही राज ऋषि गुरुकुल की स्थापना कर युवाओं को धर्म संस्कृति संस्कारों की शिक्षा भी दी जाएगी।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved