Post Views 11
July 13, 2022
तीर्थ नगरी पुष्कर में बुधवार को आरटीडीसी होटल स्थित टैफ कार्यालय में टेफ पुलिस के उपनिदेशक संजीव चौधरी ने एक आवश्यक बैठक ली, जिसमें स्थानीय लोगों की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए उन्होंने कहा कि शीघ्र ही अवैध रूप से दौड़ रही थार जीपों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि थार जीपों और कैमल सफारी वालों की मनमानी की शिकायतें मुख्यमंत्री तक पहुंचने के बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत प्रभाव से अवैध रूप से दौड़ने वाली थार जीपो के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए है। इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता अरुण पाराशर ने बताया कि अवैध रूप से दौड़ने वाली थार जीपो पर अंकुश और इनके द्वारा जो मनमाने शुल्क वसूल जा रहे है उस पर भी अंकुश लगाया जाए। पुष्कर में चल रही अवैध थार जीपों पर तत्काल पाबंदी लगाकर सख्त कार्रवाई की जाये। इस अवसर पर्यटन विभाग के प्रदुमन सिंह, पुष्कर थाने से गिरधारी लाल , एसआई गोविंद पाराशर , पुष्कर टेफ प्रभारी गोकुल हाडा , केमल सफारी यूनियन के अध्यक्ष सत्यनारायण मेघवंशी , शिवा गुर्जर , सहित कई लोग मौजूद थे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved