Post Views 11
July 13, 2022
शहर में लगातार बढ़ती चेन स्नेचिंग व पर्स लूट की घटनाओं को मद्देनजर रखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट द्वारा दिए गए निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान सीओ नार्थ छवी शर्मा के निर्देशन में क्रिश्चियन गंज थाना प्रभारी डॉ रविश सामरिया के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसमें सीसीटीवी फुटेज , आ सूचनाओं के संकलन और मुखबिर से मिली इत्तला पर कार्यवाही करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी प्राप्त कर ली है। दोनों शातिर क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र सहित शहर के अलग-अलग इलाकों में राह चलती महिलाओं के गले से चेन व पर्स लूट की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पकड़े गए आरोपियों में सोनू नायक पुत्र रामलाल नायक गांधी नगर किशनगढ़ व गणेश प्रजापत पुत्र नोरत मल प्रजापत गांधी नगर किशनगढ़ के रहने वाले हैं। दोनों ने 9 वारदातें करना कबूल किया है। गणेश प्रजापत के खिलाफ पूर्व में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में 4 प्रकरण दर्ज है। दोनों को रिमांड पर लेकर और पूछताछ की जाएगी साथ ही लूटा गया माल बरामद करने के प्रयास किए जाएंगे। पकड़े गए आरोपियों से 11 जुलाई को पंचशील में सिंधु भवन के पास एक महिला के गले से तोड़ी गई सोने की चेन बरामद की गई है। वही एक चैन आरोपियों ने लूट कर मुथूट फाइनेंस में गिरवी रखी है जहां से उसे बरामद किया जाएगा। इसके अलावा अलवर गेट थाना क्षेत्र, रामगंज थाना क्षेत्र, क्रिश्चियन गंज थाना क्षेत्र में अलग-अलग कई वारदातें करना कबूल किया है। आरोपियों से वारदात के काम में ली गई मोटरसाइकिल हौंडा ड्रीम युगा भी बरामद की गई है।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved