Post Views 11
July 13, 2022
गुरु वंदन के विशेष पर्व गुरु पूर्णिमा के अवसर पर तीर्थ गुरु पुष्कर सरोवर पर विशेष पूजा अर्चना के कार्यक्रम आयोजित किए गए । इन्हीं कार्यक्रमों के बीच में कस्बे में पहली बार तीर्थ गुरु पुष्कर सरोवर को 1 किलोमीटर लंबे पीत वस्त्र अर्पित कर गुरु पूर्णिमा पर्व मनाया गया । पीतांबर वस्त्र अर्पण करने के कार्यक्रम के दौरान सरोवर का नजारा देखते ही बनता था । कार्यक्रम का आयोजन कस्बे के बांके बिहारी महिला मंडल के तत्वाधान में आयोजित किया गया । इस दौरान पुष्कर सरोवर के 52 घाटों पर हजारों महिलाओं ने हाथ में पीतांबर थामें सरोवर की परिक्रमा लगाई । हिंदू धर्म की मान्यताओं के अनुसार जिस प्रकार प्रयाग सभी तीर्थो का राजा है । उसी प्रकार पुष्कर सरोवर सभी तीर्थो का गुरु माना जाता है । इन्हीं मान्यताओं के चलते सरोवर पर विशेष पूजा अर्चना के लिए बुधवार को सुबह से ही सैकड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ जुटने लगी। एक और जहां देश भर से आए श्रद्धालुओं ने सरोवर की पूजा अर्चना कर गुरू वंदन की परंपरा का निर्वाह किया । वहीं दूसरी और कस्बे की महिलाओं ने पीतांबर वस्त्र अर्पित कर सरोवर किनारे विशेष पूजा अर्चना की। पीतांबर वस्त्र अर्पित करने के बाद सरोवर का पूजन कर महाआरती का आयोजन किया गया । बांके बिहारी महिला मंडल की सदस्या इंदिरा राजोरिया( राजऋषि) ने बताया कि इस आयोजन के लिए गुजरात के सूरत से विशेष रूप से पीले वस्त्र मंगवाये गये । राजोरिया ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य गुरु वंदन की परंपराओं को जीवंत रखने और देश में खुशहाली की कामना के साथ किया गया। आयोजन के पश्चात बांके बिहारी महिला मंडल की ओर से उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद का वितरण भी किया गया।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved