Post Views 11
July 3, 2022
शहर के सूरजपोल बाहर बॉंकेबिहारी मन्दिर जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव के द्वितीय दिवस जगन्नाथ रथयात्रा समिति द्वारा गणेश महोत्सव आयोजित किया गया। रथयात्रा प्रमुख विजय तंवर ने बताया कि नंदीघोप रथ में सवार प्रभु जगन्नाथ अपने निजधाम सांवरिया सेठ मन्दिर से मौसी के घर बांकेबिहारी मन्दिर पधारे है जगन्नाथ भगवान अपनी बहन सुभद्रा एवं भाई बलराम के साथ यहॉं 10 दिन विराजेगे, बॉकेबिहारी मन्दिर को गुण्डिचा मन्दिर की भॉंति प्रभुजी के आगमन उत्सव श्रृगांरित किया गया है। रथयात्रा के द्वितिय दिवस कृप्ण दीवानी स्वर रागिनी ग्रुप की चंचल सोनी, शालिनी शर्मा एवं बबीता गौड ने भजन सरिता का पावन प्रवाह गणेष वन्दना प्रथम निमंत्रण आपको,गजानंद सरकार.. से किया तत्पश्चात भक्ति रस को आगे बढाते हुये सबके हो तुम दीनानाथ हम तुमको भजते दिन रात.. हरी सुन्दर नंद मुकुंद,हरी नारायण हरी ओम.. मेरा गिरधर गोपाल जमाने से निराला है.. जय जय जगन्नाथ मन बोल,पाप हदय में मत घोल.. जिनका कोई ना प्रभुजी तुम उनके साथ हो.. नीलाचंल में बसनेे वाले श्याम.. आदि भजनो की प्रस्तुति दी। बॉंकेबिहारी मन्दिर ट्रस्ट के अध्यक्ष माणक डाणी ने बताया कि ठाकुरजी के गर्भगृह में पण्डित जितेन्द्र दाधीच ने मनोरम श्रृगांर किया एवं मन्दिर प्रांगण में विराजित जगन्नाथ प्रभ ु का गणेष रूप में श्रृगांर हरी तंवर, जय तंवर, जय चैहान, मंथन गुप्ता एवं राहुल गुप्ता ने किया। राधाकृप्ण की जीवंत झांकी सजाई गई जिसमें कृप्ण रूप् में पलक गौड एवं राधा स्वरूपमे दीषिका सोनी ने भक्तो को प्रभावित किया। कार्यक्रम में कंचन तंवर, राधेष्याम डाणी,सुनीता यादव,सुनीता टेलर सहित अनेक भक्तजन उपस्थित थे। महाआरती पष्चात रामभात एवं दही भात का प्रसाद वितरित किया गया। रथयात्रा के तीसरे दिन रविवार को केसुदामा मण्डल द्वारा भजनो की प्रस्तुति दी जायेगी एवं प्रभु जगन्नाथजी को विप्णु भगवान के मत्सय रूप में श्रृंगारित किया जायेगा।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved