Post Views 11
July 2, 2022
शहर में लगातार महिलाओं के गले से सोने की चेन तोड़ने की वारदातें व मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं की बढ़ोतरी को देखते हुए पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट ने तत्काल सभी थाना प्रभारियों को इन वारदातों पर अंकुश लगाकर अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए। जिसके चलते पुलिस थाना क्रिश्चियन गंज द्वारा इस प्रकरण में 28 जून को पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। आज उन्हें प्रोडक्शन वारंट से सेंट्रल जेल से गिरफ्तार कर आरोपियों से प्रकरण में लूटी गई सोने की चेन जिसको आरोपियों ने गला कर छड़ के रूप में परिवर्तित कर दिया उसे बरामद किया गया है। थाना प्रभारी डॉ रविश सामरिया ने बताया कि प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किए गए आरोपियों में हिमांशु महावर, रोशन, श्रीमती प्रियंका, नंदू सोनी और एक विधि से संघर्षरत बालक है। जिन्होंने 17 जून को पंचशील नगर में विजय सरिता के पास एक राह चलती महिला के गले से सोने की चेन तोड़ने की वारदात को अंजाम दिया था।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved