Post Views 11
July 1, 2022
1 जुलाई को प्रदेश में मानसून की पहली बारिश से स्मार्ट सिटी की सड़कें हुई लबालब
मानसून की पहली बारिश का लोगों ने जमकर लिया लुत्फ़,बच्चों ने पानी में खूब की अठखेलियां
पूरे जून माह झुलसाने वाली गर्मी और तपिश के बाद आखिर 1 जुलाई को मानसून ने अजमेर में दस्तक दे दी और शुक्रवार सुबह से ही आसमान में छाई काली घटाएं जमकर बरसी। कई दिनों के इंतजार के बाद आखिर 8 दिन की देरी से ही सही मानसून ने प्रदेश में प्रवेश कर लिया। इस बार मानसून ने रास्ता बदलकर भरतपुर संभाग के रास्ते राजस्थान में प्रवेश किया। गुरुवार को प्रदेश में पहुंचे मानसून की पहली बारिश शुक्रवार को अजमेर में इस कदर हुई की गली मोहल्ले की सड़कें पानी से लबालब भर गई। वहीं नाले उफनने लगे, लोगों ने जमकर पहली बारिश का लुत्फ़ लिया। निचले इलाकों में तो घुटने से ऊपर भरे पानी में लोग अपने जरूरी काम करने को मजबूर दिखे, तो वही बच्चों ने पानी में उछल कूद कर जमकर अठखेलियां करते हुए बरसात का आनंद लिया। लोगों ने बताया कि जल है तो कल है पानी की बहुत जरूरत है। ऐसे में पहली बारिश ने बता दिया है कि मानसून झूमकर बरसेगा और बीसलपुर सहित नदी नाले जलमग्न होंगे, अच्छी बरसात से किसानों के चेहरे खिलेंगे। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 3 दिन उदयपुर, जयपुर, अजमेर संभाग में मानसून पूरी तरह से छा जाएगा और अधिकतर हिस्सों में जमकर बरसात होगी। स्मार्ट सिटी के तहत अजमेर में चल रहे एलिवेटेड रोड निर्माण कार्य सहित अन्य कार्यों की वजह से जगह जगह खड्डे होने और पानी भरने की समस्या से शहर वासियों को दो-चार होना पड़ा तो वही बारिश के दौरान भी शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को संभालने के लिए यातायात पुलिस के जवान ड्यूटी पर तैनात दिखे।
© Copyright Horizonhind 2026. All rights reserved