Post Views 11
June 18, 2022
मगरा युवा संगठन के नेतृत्व में युवाओं ने सड़कों पर रैली निकालकर प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर राष्ट्रपति के नाम प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। युवाओं का कहना है कि अग्निपथ योजना के जरिए सेना में संविदा आधारित भर्ती की यह कार्ययोजना देश के युवाओं और भारतीय सेना के हित में नहीं है। राजस्थान सहित पूरे देश में विगत दो साल से भारतीय सेना में भर्तियां नहीं होने से राष्ट्र की सेवा के लिए सेना में जाने के इच्छुक युवाओं के सपनों को इस योजना से गहरा आघात लगा है। युवाओं ने मांग करते हुए बताया कि ट्यूर ऑफ ड्यूटी लागू करने के निर्णय का क्रियान्वयन नहीं कर अग्निपथ योजना पर रोक लगाई जाए। युवाओं को सेना में जाने के लिए दो वर्ष की आयु में शिथिलता दी जाए। पहले की तरह सेना भर्ती रैलियों का आयोजन किया जाए। भारतीय वायुसेना की अधूरी भर्तियों को जल्द से जल्द पूरा किया जाए। नौसेना की भर्तियों का आयोजन भी शुरू किया जाए। युवाओं ने उम्मीद जताई कि अग्निपथ नाम से सेना में संविदा आधार पर ली जाने वाली भर्ती योजना रद्द होगी और पुराने पैटर्न पर ही भर्ती रैलियों का आयोजन किया जाएगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved