Post Views 11
June 18, 2022
विधायक शंकरसिंह रावत की कार का जयपुर के भांकरोटा क्षैत्र में एक ट्रेक में चल रही एक पिकअप के सामने जानवर आ जाने के कारण पिकअप वाले से एक अन्य कार के टक्कर लग गई। जिससे असंतुलित होकर वह कार विधायक रावत की गाडी जो दूसरे ट्रेक पर चल रही थी। उसके सामने आकर भीड़ गई। जिससे विधायक रावत की कार में काफी नुकसान हुआ। इस दुर्घटना में कार में बैठे विधायक रावत व अन्य सकुशल है। सामने से टक्कर लगने से विधायक रावत के ड्राइवर उदयसिंह हल्की चोट आई। जो प्राथमिक उपचार के बाद सकुशल है। विधायक शंकर सिंह रावत ने बताया कि शुक्रवार दोपहर को अपनी कार में सवार होकर ब्यावर से जयपुर जा रहे थे। इस दौरान सड़क पर चल रही एक अन्य पिकअप गाड़ी के सामने जानवर आ गया। उसे बचाने के चक्कर में पिकअप गाड़ी एक अन्य कार से टकरा गई। अनियंत्रित कार विधायक की कार से आकर टकरा गई, जिससे कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के वक्त कार में विधायक शंकर सिंह रावत और भाजपा नेता कानसिंह इंदा सवार थे। हादसे के कारण कार चालक को मामूली चोट लगी है। विधायक और उनके साथ सवार भाजपा नेता सुरक्षित हैं। दुर्घटना की इत्तला मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और पूछताछ की। हादसे के बाद विधायक रावत ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वे सभी सकुशल हैं। समर्थक चिंता न करें। टक्कर के कारण कार गाड़ी को नुकसान हुआ है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved