Post Views 51
June 17, 2022
रेलवे सुरक्षा बल अजमेर के थाना अधिकारी लक्ष्मण गौड़ ने बताया कि आरपीएफ आबूरोड को आबू रोड रेलवे स्टेशन पर एक नाबालिग लड़की लावारिस हालत में मिली। जिस पर लड़की को पूछताछ करने के बाद अजमेर लाया गया। जहां चाइल्डलाइन के सुपुर्द करना था लेकिन उससे पहले उससे की गई पूछताछ में उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, सिर्फ इतना ही बताया कि वह पीसांगन की रहने वाली है। इस पर पीसांगन पुलिस थाने से संपर्क साधा गया। जहां पता चला कि लड़की के परिजनों ने आईपीसी की धारा 363 में उसके अपहरण का एक मुकदमा दर्ज करा रखा है। इसके बाद उसके परिजनों से संपर्क किया गया और पीसांगन पुलिस व परिजनों को अजमेर स्टेशन बुलाया गया ।
जहां उचित कानूनी कार्रवाई कर लड़की को पीसांगन पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है अग्रिम कार्यवाही जारी है।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved