Post Views 11
June 17, 2022
पुष्कर सरोवर के जयपुर घाट स्थित होटल सनसेट कैफे को सीज करने की कार्रवाई करने गए नगर पालिका पुष्कर के अधिशासी अधिकारी सहित पालिकाकर्मियों को कैफे मालिकों के विरोध का सामना करना पड़ा। शुक्रवार दोपहर हुई इस कार्यवाही के दौरान हिताल संचालक दगदी परिवार व उनके समर्थकों ने ईओ गहलोत ओर उनके स्टाफ के साथ अभद्रता,धक्का मुक्की व मारपीट कर दी
इसके बाद माहौल गरमा गया।
दरअसल कांग्रेस नेता बाबूलाल दग्दी की होटल सनसेट कैफे को सीज करने की कार्यवाही करने गए पालिका अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत समेत पालिकाकर्मियों को कांग्रेसियों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा।
पूर्व मंत्री एवं पीसीसी उपाध्यक्ष नसीम अख्तर इंसाफ के पति हाजी इंसाफ अली सहित कांग्रेसी पार्षद व कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए और कार्रवाई का जमकर विरोध करने लगे।
इसी बीच में दोनों पक्षों के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई और देखते ही देखते माहौल गरमा गया हालत यह हो गई कि हाथापाई एवं गाली गलौज की नौबत आ गई।
इसी बीच में अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत एवं पालिका कर्मियों के साथ कुछ लोगों ने हाथापाई शुरू कर दी यहां तक की अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत के गाल पर किसी ने चांटा भी रसीद कर दिया।
कांग्रेसी नेता इंसाफ अली ने यो गहलोत के मुंह पर लगा चश्मा खींचकर हटाते हुए उन्हें कहा कि कांग्रेस राज में योगी की तरह गुंडागर्दी नहीं चलेगी।
भारी विरोध और हंगामे के चलते पालिका के अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत और पालिका जाब्ते को पीछे हटना पड़ा।
इस दौरान पालिका अध्यक्ष कमल पाठक भी अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत के समर्थन में मौके पर मौजूद रहे।
वहीं अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत के खिलाफ कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने नगरपालिका के बाहर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया।
अपने अधिकारी के समर्थन में आए पालिका कर्मियों ने नगरपालिका का मुख्य गेट बंद करके अपना विरोध जताया।
अधिशासी अधिकारी अभिषेक गहलोत ने बताया कि उनके साथ एवं पालिका जाब्ते के साथ मारपीट करने वालो के खिलाफ संबंधित नियमानुसार पुलिस कार्रवाई करेंगे।
वही होटल संचालक बाबूलाल दगदी ने कहां कि उन्हें नोटिस दिए बगैर अचानक से जेसीबी लेकर कार्यवाही करने आए ईओ द्वेषतावस उनके कैसे कोशिश करने आए हैं उन्होंने ईओ के साथ मारपीट के आरोपों को बेबुनियाद बताया है।
वही नगर पालिका पुष्कर में धरना प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसियों को समझाइश करने के लिए जिला पुलिस के ग्रामीण सीओ व पुलिस जाब्ता नगर पालिका पहुंचा और उन्हें समझा कर उचित कार्रवाई का भरोसा देकर धरना समाप्त करवाया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved