Post Views 21
June 17, 2022
मुख्यमंत्री बजट घोषणा 2021-22 के तहत शहरी सड़क योजना अंतर्गत स्थानीय विधायकों की अनुशंसा पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा सड़कों व नालियों का निर्माण कराया जा रहा है। हर विधानसभा क्षेत्र में बनने वाली सड़कों के लिए करोड़ों रुपए का बजट आवंटित हुआ है।
उत्तर विधानसभा अंतर्गत शुक्रवार को विधायक वासुदेव देवनानी ने वार्ड 67 में न्यू कायस कॉलोनी की लक्ष्मी नैन वे उसके आगे वाली गली अमर थदानी के मकान से रितु सोनगरा के मकान तक की सड़क व नाली निर्माण कार्य के लिए 6 लाख रुपये विधायक कोष से स्वीकृत किए गए जिसका विधिवत शिलान्यास उत्तर विधायक वासुदेव देवनानी और वार्ड पार्षद नलिनी शर्मा सहित क्षेत्र वासियों की मौजूदगी में किया गया।
इस मौके पर विधायक देवनानी ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष में लगभग 16 करोड रुपए की लागत से सड़क नाली निर्माण सहित कई विकास कार्य कराए गए तो वही इस वित्तीय वर्ष में 20 करोड़ रुपये की लागत से सड़क नाली सहित अन्य विकास कार्यो को अंजाम दिया जा रहा है। इस क्षेत्र में नाली ओर सड़क के बन जाने से लोगों को समस्या से निजात मिल सकेगी। इस मौके पर क्षेत्रवासियों ने विधायक वासुदेव देवनानी को माला पहनाकर स्वागत किया।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved