Post Views 11
June 17, 2022
आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ जिला अजमेर के बैनर तले भारतीय मजदूर संघ के घटक राजस्थान आंगनबाड़ी कर्मचारी महासंघ द्वारा राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मार्च से मई माह तक केंद्र सरकार द्वारा जो मानदेय दिया जाता है वह मानदेय पूरे प्रदेश की 175000 आशा सहयोगिनी, कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को यथाशीघ्र दिलाने की मांग की गई।
बीएमएस के प्रदेश प्रभारी भोलानाथ आचार्य ने बताया ने बताया कि पूर्व में महिला बाल विकास विभाग को भी पत्र लिखकर अवगत कराया गया लेकिन वहां से एक ही जवाब मिलता है कि आशाओं को चिकित्सा विभाग में स्थानांतरित करने के कारण राज पोषण में तकनीकी खराबी आने की वजह से विलंब हो रहा है। जबकि केंद्र सरकार द्वारा दिया जाने वाला मानदेय राजस्थान के अलावा सभी राज्यों में नियत समय पर मिल रहा है। इसकी सूचना पूर्व में 19 मार्च को महिला बाल विकास मंत्री को भी ज्ञापन के माध्यम से दी गई लेकिन आज तक इस मामले में कोई प्रगति नहीं हुई है। बकाया मानदेय जल्द देने की मांग को लेकर आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, मिनी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा सहयोगिनी, ग्राम साथिन, शिशुपालना कार्यकर्ता कलेक्टर से मिली।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved