Post Views 11
January 15, 2022
अजमेर में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की तादाद को देखते हुए लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना भी जरूरी है। इसी तरह के नियमों की पालना की समझाइश करने के लिए जहां जिला और पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से डटा हुआ है। वही विभिन्न सामाजिक और अन्य संगठन मिलकर इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं। शनिवार को अजयमेरु टूरिस्ट टैक्सी एसोसिएशन और दरगाह बाजार टैक्सी एसोसिएशन के द्वारा दरगाह आने वाले जायरिनों व आम नागरिकों को मास्क वितरित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और सदैव मास्क लगाने की अपील की गई। अजमेर टूरिस्ट टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर और राहुल बारिया ने बताया कि संक्रमण बढ़ने के साथ लोग ओर बेपरवाह हो रहे हैं। जिसकी वजह से संक्रमण और बढ़ता जा रहा है।लोगों को सदा मास्क का प्रयोग करना चाहिए और भीड़भाड़ से बचना चाहिए इसी को लेकर आज टैक्सी एसोसिएशन की ओर से लोगों को निशुल्क वितरित किए गए हैं और यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा।
© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved