For News (24x7) : 9829070307
RNI NO : RAJBIL/2013/50688
Visitors - 110270289
Horizon Hind facebook Horizon Hind Twitter Horizon Hind Youtube Horizon Hind Instagram Horizon Hind Linkedin
Breaking News
Ajmer Breaking News: भाजपा सेवा पखवाड़े के दौरान 2 अक्टूबर रेलवे स्टेशन के सामने शहीद स्मारक को भाजपा कार्यकर्ताओं ने गंदगी को हटाकर पूरे क्षेत्र को सुचारू रूप से धोया एवं सफाई की।  |  Ajmer Breaking News: राजगढ धाम पर हुआ अखण्ड़ ज्योति का विधिवत समापन.जो देता है वही देवता, भगवान देता है लेता नही  चम्पालाल महाराज  |  Ajmer Breaking News: गांधी और लाल बहादुर शास्त्री जयंती के अवसर पर विभिन्न राजनीतिक सामाजिक और कर्मचारी संगठनों ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया नमन, |  Ajmer Breaking News: आदर्श नगर स्थित सैटेलाइट अस्पताल में अत्यधिक एनेस्थीसिया मशीन का विधायक अनीता पटेल ने फीता काटकर किया शुभारंभ |  Ajmer Breaking News: नौ दिनों के लिए माता रानी को घरों और पंडालों में विराजित कर विधि विधान से सेवा पूजा अर्चना करने के बाद दशहरे के दिन माता प्रतिमाओं को किया विसर्जित, |  Ajmer Breaking News: गंज थाना पुलिस के हत्थे चढ़ी लुटेरी दुल्हन और दलाल, 1लाख 80 हजार रुपए लूट कर ले गई थी दुल्हन, पुलिस ने गिरफ्तार कर ₹5000 किए बरामद,अदालत में किया पेश |  Ajmer Breaking News: संगीतमय सुंदरकांड का समूह पाठ 9257 दिनों से निरंतर जारी,विश्व विख्यात अश्विन पाठक जी के स्वरमुख से |  Ajmer Breaking News: गांधी जयंती पर पुष्कर के राम धाम चौराहा स्थित गांधी स्मारक पर विभिन्न राजनीतिक सामाजिक संगठनों ने किया बापू को याद, माल्यार्पण कर किया नमन |  Ajmer Breaking News: जयपुर में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, फुलेरा थानाधिकारी और दलाल 50 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार |  Ajmer Breaking News: राजगढ धाम पर हुआ अखण्ड़ ज्योति का विधिवत समापन,जो देता है वही देवता, भगवान देता है लेता नही  चम्पालाल महाराज  | 

अजमेर न्यूज़: अजयमेरू टूरिस्ट टैक्सी एसोसिएशन ने दरगाह बाजार में बाटे मास्क

Post Views 11

January 15, 2022

लोगों से सरकार द्वारा जारी नियमों की पालना करने के लिए कि समझाइश

अजमेर में बढ़ते कोरोना संक्रमितों की तादाद को देखते हुए लोगों को सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है। सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करना भी जरूरी है। इसी तरह के नियमों की पालना की समझाइश करने के लिए जहां जिला और पुलिस प्रशासन मुस्तैदी से डटा हुआ है। वही विभिन्न सामाजिक और अन्य संगठन मिलकर इस मुहिम को आगे बढ़ा रहे हैं। शनिवार को अजयमेरु टूरिस्ट टैक्सी एसोसिएशन और दरगाह बाजार टैक्सी एसोसिएशन के द्वारा दरगाह आने वाले जायरिनों व आम नागरिकों को मास्क वितरित करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने और सदैव मास्क लगाने की अपील की गई। अजमेर टूरिस्ट टैक्सी एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर और राहुल बारिया ने बताया कि संक्रमण बढ़ने के साथ लोग ओर बेपरवाह हो रहे हैं। जिसकी वजह से संक्रमण और बढ़ता जा रहा है।लोगों को सदा मास्क का प्रयोग करना चाहिए और भीड़भाड़ से बचना चाहिए इसी को लेकर आज टैक्सी एसोसिएशन की ओर से लोगों को निशुल्क वितरित किए गए हैं और यह सिलसिला लगातार जारी रहेगा।

O-fGXjAqEqk


© Copyright Horizonhind 2025. All rights reserved